23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों का विकास हमारा लक्ष्य है : मुंशी यादव

बच्चों का विकास हमारा लक्ष्य है : मुंशी यादव7कोडपी2. समारोह में निदेशक, प्राचार्य व शिक्षकगण.जयनगर. सीबीएसई पैटर्न पर आधारित एप्रीसीएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर गत दिन वार्षिकोत्सव के दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. संचालन वर्ग दस के छात्र पंकज […]

बच्चों का विकास हमारा लक्ष्य है : मुंशी यादव7कोडपी2. समारोह में निदेशक, प्राचार्य व शिक्षकगण.जयनगर. सीबीएसई पैटर्न पर आधारित एप्रीसीएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर गत दिन वार्षिकोत्सव के दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. संचालन वर्ग दस के छात्र पंकज कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पा, सुमन, निशा, पूजा, काजल, पल्लवी, अंजली, लक्ष्मी, रौशनी, प्रिति, ममता व गायत्री द्वारा स्वागत गीत से की गयी. मौके पर निदेशक मुंशी यादव ने कहा कि विद्यालय का काम सिर्फ पाठ पढ़ाना ही नहीं, बल्कि बच्चों में संस्कार के साथ उनका विकास करना है. मौके पर नृत्य में प्रथम उजाला, द्वितीय अंजली, तृतीय मोहिन, इशाद, अनूप, दिग्विजय, शोएब, धीरज एंड ग्रुप संगीत में प्रथम पंकज, द्वितीय उजाला, तृतीय नीलम, कॉमेडी में प्रथम मोहिन, इरशाद, द्वितीय आनंद मोदी, निकेत गुप्ता, झांकी में पंकज, ऋषिकेश, राखी, शिवा, कन्हैया लाल, जैलेंद्र, प्रघुमन, नवीन, रोहित, सुरज साव आदि सफल रहें. सफल विद्यार्थियों को निदेशक मुंशी यादव व प्राचार्या अंजु लता ने सम्मानित किया. नृत्य शिक्षिका प्रीति कुमारी को प्राचार्या अंजु लता व शिक्षक सच्चिदानंद कुमार सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं को निदेशक मुंशी यादव ने विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया. मौके पर शिक्षक मिथलेश कुमार,अर्जुन यादव, आशुतोष कुमार, एससी चौधरी, सुदामा, रतन, अमृत लाल, शिक्षिका सुशीला एक्का, प्रियंका कौर, अंगुस्टिना मिंज, सरिता, अनुप्रिया, साधना मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें