28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिालय चले, चलायें अभियान को लेकर लगी कार्यशाला

विद्यालय चले, चलायें अभियान को लेकर लगी कार्यशालाअभियान को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि आगे आये: जिप सदस्य6कोडपी13. डोमचांच में संबोधित करती जिप सदस्य शांति प्रिया.6कोडपी26. सतगावां में उदघाटन करते बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार.डोमचांच. सीएम उवि डोमचांच में विद्यालय चले, चलायें अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिप सदस्य […]

विद्यालय चले, चलायें अभियान को लेकर लगी कार्यशालाअभियान को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि आगे आये: जिप सदस्य6कोडपी13. डोमचांच में संबोधित करती जिप सदस्य शांति प्रिया.6कोडपी26. सतगावां में उदघाटन करते बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार.डोमचांच. सीएम उवि डोमचांच में विद्यालय चले, चलायें अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिप सदस्य शांति प्रिया, विशिष्ट अतिथि प्रमुख सत्य नारायण यादव, चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ पी मिश्रा, एडीपीओ नलिनी रंजन, बीडीओ नारायण राम, मुखिया राजेंद्र मेहता व सुशीला देवी थी. मौके पर जिप सदस्य शांति प्रिया ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षक के अभाव में एक की कक्षा में दो तीन कक्षाओं के बच्चे पढ़ते है. जिससे पढ़ाई बाधित होती है. उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को आगे आने की अपील करते हुए कहा कि आप भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ायें. प्रमुख सत्यनारायण यादव ने कहा कि बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालयों में करा कर सरकार से मिलनेवाली सुविधाओं का लाभ लें. एडीपीओ नलिनी रंजन ने कहा कि नामांकन के मामले में कोडरमा पूरे झारखंड में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने कहा कि शिक्षक समय पर विद्यालय जाकर गुणवतापूर्ण शिक्षा दें. बीडीओ नारायण राम ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि उत्क्रमित मवि डोमचांच मॉडल स्कूल में चयनित है. इसके अलावा अन्य चार विद्यालयों को मॉडल बनाना है. मौके पर रिसोर्स शिक्षक विकास यादव, बाल मुकुंद ब्रह्मचारी, प्रमोद कुमार, भोला पांडेय, तूलक कुमार, आदर्श कुमार पासवान, लक्ष्मण चंद्रवशी, अब्दुल समद, अजय दास, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.ठहराव के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूरी : बीडीओसतगावां. प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में सर्वशिक्षा अभियान के तहत विद्यालय चले, चलायें अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीइइओ कृष्ण मेहता व संचालन प्रणव मुरारी ने किया. मुख्य अतिथि प्रमुख करीना देवी, जिप सदस्य भुवनेश्वर राम, बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने संयुक्त रूप से कार्यशाला का उदघाटन किया. स्वागत भाषण में कृष्ण मेहता ने अभियान की जानकारी ली. बीडीओ श्री कर्मकार ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में नामांकित बच्चों का ठहराव करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूरी है. अभियान में नामांकन से लेकर ठहराव तक जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है. कार्यक्रम को जिप सदस्य भुवेनश्वर राम, सांसद प्रतिनिधि बाल मुकुंद सिंह, पंसस रविंद्र शॉडिल्य, मुखिया परमेश्वर शर्मा, आरजेएसएस के निर्भय कुल, धनंजय कुमार, सिकंदर कुमार, शशि, राम किशुन साव, जेएएस राजो पासवान ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन बीपीओ उपेंद्र कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें