डीडीसी के आदेश पर हुआ कोषांग का गठन, देखेंगे मामले
कोडरमा बाजार : जिले में चल रही विकास योजनाओं को और पारदर्शी बनाने व समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े आम जनों को योजनाओं का लाभ मिल सकें, इसके लिए डीडीसी सूर्य प्रकाश ने अच्छी पहल शुरू की है. डीडीसी ने इसके लिए एक कोषांग का गठन करते हुए पांच पदाधिकारियों/कर्मियों को शामिल किया है. कोषांग में शामिल पदाधिकारी जिले में संचालित मनरेगा, इंदिरा आवास योजना समेत विभिन्न प्रकार की योजनाओं के संबंध में आम जनता, जनप्रतिनिधियों या समाचार पत्रों से प्राप्त शिकायतों/सुझावों का त्वरित निष्पादन करेंगे.
कोषांग में शामिल कर्मी व पदाधिकारी : डीडीसी के निर्देश पर गठित कोषांग में मनरेगा परियोजना पदाधिकारी मनोज कुमार, पीएमआरडीएफ प्रशांत एस चिन्नप्पानवर, सहायक परियोजना पदाधिकारी मेघा कुमारी, लिपिक विवेकानंद, इंदिरा आवास संचिका प्रभारी सह रोजगार सेवक मंजु कुमारी को शामिल किया गया है.
डीडीसी ने कहा: डीडीसी सूर्य प्रकाश ने बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त व पारदर्शिता सरकारी योजनाओं को जिले में क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन कृत संकल्प है. कोषांग का गठन का मुख्य उद्देश्य आमजनों तक सरकार की योजनाओं को सही तरीके से पहुंचाना है.
कैसे काम करेगा कोषांग: कोषांग के लोग प्रतिदिन स्थानीय समाचार पत्रों का अध्ययन करेंगे व अभिकरण के अधीन क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में प्रकाशित समाचारों का संग्रह करते हुए उसका त्वरित निष्पादन हेतु संचिका को डीडीसी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. साथ ही सभी प्रखंडों के अधीन चल रहे योजनाओं की प्रगति पर नजर रखने व आम जनों और जनप्रतिनिधियों द्वारा आनेवाले सुझावों/ शिकायतों से डीडीसी को अवगत कराने का कार्य करेंगे, ताकि समय पर उचित कदम उठायें जा सके.