17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के उद्देश्य को सफल बनायें

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस मना कोडरमा बाजार : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस मनाया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि पेट में कृमि होने […]

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस मना
कोडरमा बाजार : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस मनाया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि पेट में कृमि होने से कई तरह की बीमारियां होती हैं. कोडरमा जिले को पूरी तरह स्वस्थ बनाने के लिए सरकार की इस योजना को सफल बनाना हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही इस पर काबू पाया जा सकता है.
उन्होंने स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की बात कही. वहीं उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को दवा दी जाये, एक भी बच्चा इससे वंचित न रहे. उन्होंने कहा कि यदि दवा खाने के बाद किसी बच्चे को कोई तकलीफ होती है, तो उस पर अविलंब जरूरी कदम उठायें. सिविल सर्जन डॉ मधुबाला राणा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह रोग मुख्यता एक वर्ष के बच्चे से लेकर 19 वर्ष के युवाओं को होता है.
उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने समेत विभिन्न प्रकार के गंदगी से होनेवाले इस रोक पर रोकथाम के लिए सरकार ने राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस मना कर सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को कृमि नाशक दवा पिलाने की योजना बनायी है.
ताकि सभी बच्चे इस रोग से मुक्त रह सकें. सीएस ने कहा कि कृमि नाशक की दवा जिले के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध करा दी गयी है. साथ ही इसकी मॉनिटरिंग के लिए पदाधिकारियों को लगाया गया है. यह दवा चबा कर कर खाना है. दवा खाने से एक भी बच्चा नहीं छूटे, इसकी सारी तैयारी की गयी है. इसके बावजूद भी कोई छूट जाता है, तो छूटे बच्चों को 15 फरवरी को दवा दी जायेगी. कार्यक्रम का संचालन डीपीएम समरेश सिंह ने किया.
स्वागत गान कस्तूरबा की छात्राओं ने प्रस्तुत किया. मौके पर एसीएमओ डॉ बिनोद कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ शरद कुमार, वार्डेन प्रतीक्षा मिंज, डॉ चंद्रमोहन, बाल मुकुंद यादव, रूपलाल यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें