Advertisement
विकास से गांव वंचित नहीं रहेगा
एक-एक कर सभी गांवों का विकास किया जायेगा जयनगर : विधायक प्रो जानकी यादव ने मंगलवार को प्रखंड के सात गांवों में लगभग साढ़े 14 लाख की आठ योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि विकास से इस विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव वंचित नहीं रहेगा. एक-एक कर सभी गांवों का […]
एक-एक कर सभी गांवों का विकास किया जायेगा
जयनगर : विधायक प्रो जानकी यादव ने मंगलवार को प्रखंड के सात गांवों में लगभग साढ़े 14 लाख की आठ योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि विकास से इस विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव वंचित नहीं रहेगा. एक-एक कर सभी गांवों का विकास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाएं बहाल कर क्षेत्र में खुशहाली लानी है. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है.
ग्रामीण उसका निर्माण अपनी देख-रेख में करायें. उन्होंने कहा कि काम की गुणवता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को लागू किया जा रहा है.
शिलान्यास के दौरान नयीटांड़ में इलाही के घर से अशोक के घर तक दो लाख, 22,600 की पीसीसी पथ, अल्हो में दो लाख, 22, 600 की पीसीसी, अमजो में 2 लाख, 22, 600 की पीसीसी, चदरा पिपराडीह में 2 लाख, 40 हजार की पीसीसी, मतौनी में 2 लाख, 40 हजार का शमशान शेड, घाघडीह में 2 लाख, 43,500 का शमशान शेड, भुआलडीह में 4 लाख, 45,200 का शिलान्यास किया. मौके पर महेंद्र दास, डाॅ बंशीधर, नीतू देवी, नंदलाल यादव, इलाही अंसारी, मुखिया देवकी देवी, पंसस संगीता देवी, भोला यादव, वार्ड सदस्य राजू दास, अर्जुन साव, विनोद सिंह, विनोद राम, विनोद यादव, बीरेंद्र राय, सहायक अभियंता सुदामा सिंह, कनीय अभियंती उमेश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement