17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम को निशाना बनाता था गिरोह, चार गिरफ्तार

कोडरमा बाजार. कोडरमा थाना अंतर्गत कोल्टेक्स के समीप बीती 30 दिसंबर 2015 को एसबीआइ की एटीएम को गैस कटर से काट कर लूटपाट का असफल प्रयास करने के मामले में कोडरमा पुलिस ने जिस गिरोह को पकड़ा है. वह अधिकतर एटीएम को ही निशाना बनाता था. पुलिस ने इस मामले में बिहार के नवादा जिला […]

कोडरमा बाजार. कोडरमा थाना अंतर्गत कोल्टेक्स के समीप बीती 30 दिसंबर 2015 को एसबीआइ की एटीएम को गैस कटर से काट कर लूटपाट का असफल प्रयास करने के मामले में कोडरमा पुलिस ने जिस गिरोह को पकड़ा है. वह अधिकतर एटीएम को ही निशाना बनाता था. पुलिस ने इस मामले में बिहार के नवादा जिला के पकरी बरवां बाजार स्थित एक आवास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है़
पकड़े गए लोगों में पकरीवरवां निवासी शंभु कुमार यादव, पिता- कृष्ण प्रसाद यादव, अविनाश पासवान व भोला पासवान, पिता- राजेंद्र पासवान, सुरेंद्र राजवंशी उर्फ लाटो राजवंशी, पिता महेश्वर राजवंशी साकिन रहुआ थाना पकरी बरवां है. उनके पास से गैस कटर, टंकी, छह मोबाइल जब्त किया गया है़
यह जानकारी सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर एएसपी नौशाद आलम ने दी. उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को एटीएम में लूटपाट के इरादे से उक्त चारों के अलावा पप्पू यादव, पिता कृष्णा प्रसाद यादव, विक्की कुमार, पिता संजय प्रसाद, चंदन कुमार, पिता अरुण कुमार, भूषण सिंह, मनोज कुमार कुल दस लोग बेलोरो नंबर बीआर-27ए-4139 व स्कार्पियो नंबर बीआर-27सी-0005 पर सवार होकर घटना के दिन कोल टैक्स स्थित एटीएम पहुंचे थे.
उक्त अपराधियों के पास एक छोटा गैस सिलेंडर, गैस कटर व अन्य उपकरण था. घटनास्थल पर पूर्व से खड़ी एक स्विफ्ट कार में बैठे लोगों से संपर्क करने के बाद एसबीआइ के उक्त एटीएम में लूटपाट के इरादे से छह अपराधी एटीएम में प्रवेश किये. शेष अपराधी निगरानी कर रहे थे. एटीएम के अंदर गये अपराधियों ने सबसे पहले गार्ड को बंधक बनाकर कर हथियार का भय दिखाकर एटीएम मशीन को गैस कटर से काटा. हालांकि इस दौरान पुलिस गश्ती के उधर से गुजरने के कारण अपराधी लूटपाट में सफल नहीं हो पाये. अपराधी इस दौरान साक्ष्य छुपाने के नियत से सीसीटीवी का हार्ड डिस्क तथा अन्य सामान ले कर भागने में सफल रहे थे.
पप्पू व विक्की है मुख्य सरगना
एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि उक्त लोगों का एक गिरोह है. इसका मुख्य सरगना पप्पू यादव व विक्की कुमार है. गिरोह के लोग पकारीबरवां में एक किराये के मकान में रहकर घटना को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया कि उक्त गिरोह मुख्य रूप से बैंक व एटीएम को ही निशाना बनाते थे. उनके गिरोह में इस तरह के लूटपाट के लिए एक्सपर्ट के अलावा अन्य संसाधन मौजूद हैं.
उन्होंने बताया की कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गरत चाराडीह के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में हुई सेंधमारी में भी उन्हीं का हाथ है. ज्ञात हो की उक्त बैंक में पांच मई 2015 व 22 जून 2015 को सेंधमारी की गयी थी. हालांकि उक्त दोनों घटना में बैंक से कैश की लूटपाट नहीं हुई थी. बताया कि फिलहाल चंदन कुमार व विक्की कुमार दोनों एक अन्य एटीएम लूटपाट मामले में नवादा जेल में हैं. ज्ञात हो की बीती रविवार को एएसपी नौशाद आलम के निर्देश पर कोडरमा सतगावां व ढाब थाना प्रभारी के द्वारा नवादा जिले में संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर उक्त चारों की गिरफ्तार हुई थी. मौके पर एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, डीएसपी कर्मपाल उरांव के अलावे अभियान में शामिल पुलिस पदधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें