Advertisement
कबराबूट पहुंचा प्रशासन, व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा
डोमचांच : प्रखंड के बंगाखलार पंचायत के कबराबूट गांव में आजादी के वर्षों बाद भी स्थिति नहीं बदलने और इन दिनों सरकारी उदासनीता से छह माह से खराब पड़े चापानल का मामला सामने आने के बाद सोमवार को प्रशासन की नींद खुली. प्रभात खबर ने गांव की समस्या को प्रमुखता से उठाया. इसके बाद उपायुक्त […]
डोमचांच : प्रखंड के बंगाखलार पंचायत के कबराबूट गांव में आजादी के वर्षों बाद भी स्थिति नहीं बदलने और इन दिनों सरकारी उदासनीता से छह माह से खराब पड़े चापानल का मामला सामने आने के बाद सोमवार को प्रशासन की नींद खुली. प्रभात खबर ने गांव की समस्या को प्रमुखता से उठाया.
इसके बाद उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा के निर्देश पर बीडीओ नारायण राम व अन्य कबराबूट पहुंचे़ उन्होंने वहां पर खराब पड़े चापानल को ठीक कराया़ इसके बाद बीडीओ ने स्थानीय ग्रामीणों की समस्या सुनीं. ग्रामीणों ने बताया कि आज तक न तो उनका राशन कार्ड बना है और न ही कोई जॉब कार्ड. उन्होंने बताया कि आधार कार्ड क्या होता है, वे लोग नहीं जानते़ इस गांव में 20 परिवार के 77 लोग रहते हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में न आंगनबाड़ी केंद्र है और न ही स्कूल, गांव के बच्चे पढ़ने के लिए दो किलोमीटर दूर स्थित गांव गरमुंडो जाते हैं. ग्रामीणों की मानें तो जमीन उनकी है, लेकिन इसके कागजात उनके पास नहीं है. कागजात किसी दूसरे के पास होने की बात बतायी. बीडीओ ने समस्या सुनने के बाद कहा कि गांव में मंगलवार से ही आधार कार्ड बनाने का काम शुरू होगा़ साथ ही इस गांव में एक चापाकल और लगाया जाएगा़
इसके अलावा दो तालाब का निर्माण कराया जायेगा, ताकि लोग मछली पालन, कृषि आदि कर आत्मनिर्भर बन सकें. ग्रामीणों में धनराज भुल्ला, हरि तुरी, मनिका भुल्ला, शिवम भुल्ला, विजय भुल्ला, कारु भुल्ला आदि शामिल थे़ ज्ञात हो कि सोमवार के अंक में प्रभात खबर ने कबराबूट गांव के लोगों की दास्तां लगायी थी़ यहां लोग चापानल खराब रहने के कारण चुआं का गंदा पानी पीने को मजबूर थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement