जयनगर : पुलिस ने जगदीश हत्याकांड मामले में गिरफ्तार उसके छोटे भाई स्व युमना पंडित की पत्नी मो दर्शनी व उसके पुत्र प्रदीप पंडित को पूछताछ के बाद कोडरमा जेल भेज दिया.
वहीं तीसरा आरोपी विजय पंडित फरार है. उल्लेखनीय है कि 17 दिसंबर की रात गोहाल बाजार से घर लौटने के दौरान मनिहारी विक्रेता जगदीश पंडित की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी ने उपरोक्त तीनों को नामजद आरोपी बनाया था. थान प्रभारी हरिनंदन सिंह ने तीन में से दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
