28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर कोई मांग रहा आशीर्वाद (फोटो)

हर कोई मांग रहा आशीर्वाद (फोटो) 21कोडपी27 से 30 तकप्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया प्रत्याशी.जयनगर. प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर हर क्षेत्र में अलग अलग नजारा देखने को मिल रहा है. इस चुनाव में बडे बुजुर्गों की पूछ बढ़ गयी है. सभी प्रत्याशी पांये लागू काका की पंरपरा को आगे बढ़ा रहे हैं […]

हर कोई मांग रहा आशीर्वाद (फोटो) 21कोडपी27 से 30 तकप्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया प्रत्याशी.जयनगर. प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर हर क्षेत्र में अलग अलग नजारा देखने को मिल रहा है. इस चुनाव में बडे बुजुर्गों की पूछ बढ़ गयी है. सभी प्रत्याशी पांये लागू काका की पंरपरा को आगे बढ़ा रहे हैं और अपने लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं. मुखिया प्रत्याशी पूर्व मुखिया से भी जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं. सतडीहा को मॉडल पंचायत बनायेंगे : बासुदेवसतडीहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे पूर्व जिप सदस्य वासुदेव यादव ने सरमाटांड़, सतडीहा, नौकाडीह सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक जिप सदस्य के रूप में उन्होंने इस क्षेत्र का विकास किया है. अब पंचायत से मुखिया के रूप में जीतकर सतडीहा पंचायत को मॉडल पंचायत बनायेंगे.अधूरे कार्यों को पूरा करना है : अंजु देवीककरचोली पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही पूर्व मुखिया अंजु देवी ने ककरचोली, तरवन, पहाड़पुर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर विकास के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में कम समय में किया गया विकास आज भी दिखता है. मौका मिला तो अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करेंगे.सेवक बनकर सेवा करूंगा : सुरेंद्र हिरोडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद ने तेतरियाडीह, हिरोडीह हरिजन टोला, रेभनाडीह, कोसमाडीह, छोटकी हिरोडीह, बडकी हिरोडीह, महेशमराय आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि आप सबका सहयोग मिला, तो चुनाव जीतने के बाद मुखिया के रूप में नहीं सेवक बनकर सेवा करूंगा.बदलाव से होगा विकास : कुंतीगोहाल पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड रही कुंती देवी ने गोहाल, नंदोडीह सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पंचायत का विकास बदलाव से होगा. बदलाव के लिए लोग उनके पक्ष में मतदान करें. चुनाव जीतकर क्षेत्र का विकास करना है. सबके मान सम्मान और अधिकार की रक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें