क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे : मो हासिम20कोडपी1अपने चुनाव कार्यालय में जिप प्रत्याशी मो. हासिम.20कोडपी23,24,28 व 29 विभिन्न सीटो के जिप प्रत्याशी.जयनगर. जयनगर पूर्वी, मध्य व पश्चिमी जिला परिषद सीट से कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. सबने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर रखा है. जयनगर मध्य जिला परिषद सीट भाग संख्या नौ से चुनाव लड़ रहे जिप सदस्य प्रत्याशी मो. हासिम ने सॉथ, पहरीडीह, इरगोबाद, पावर हाउस, डंडाडीह, पिपचो आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर क्षेत्र के विकास के लिए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. जयनगर पश्चिमी जिला परिषद सीट भाग संख्या आठ से चुनाव लड़ रही समाजसेवी मनोहर मोदी ने दीपिका देवी के समर्थन में चुटियारो ,तमाय, बिगहा, धरेडीह, कंद्रपडीह, करियावां, बिसोडीह आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करने की अपील की. जयनगर पूर्वी जिला परिषद सीट भाग संख्या 10 से दूसरी बार चुनाव लड़ रही जिप सदस्य रेखा देवी ने परसाबाद, तिलोकरी, खरियोडीह, महुगढा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. वहीं जयनगर पश्चिमी की जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी स्नेहलता देवी ने भी अपने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. जयनगर मध्य जिला परिषद सीट से चुनाव लड़ रहे देव नारायण यादव ने भी अपने जीत के लिए जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगा.
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे : मो हासिम
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे : मो हासिम20कोडपी1अपने चुनाव कार्यालय में जिप प्रत्याशी मो. हासिम.20कोडपी23,24,28 व 29 विभिन्न सीटो के जिप प्रत्याशी.जयनगर. जयनगर पूर्वी, मध्य व पश्चिमी जिला परिषद सीट से कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. सबने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर रखा है. जयनगर मध्य जिला परिषद सीट भाग संख्या नौ से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement