Advertisement
सरकारी अस्पतालों में आज ओपीडी सेवा बंद
कोडरमा बाजार : झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ झासा के तत्वावधान में शनिवार को जिले के सरकारी डॉक्टर ओपीडी में अपनी सेवा नहीं देंगे. इस कारण सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में ओपीडी में मरीजों का इलाज नहीं हो पायेगा. चिकित्सा पदाधिकारियों को गांव के मुखिया, प्रमुख व जिला परिषद से छुट्टी लेने के […]
कोडरमा बाजार : झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ झासा के तत्वावधान में शनिवार को जिले के सरकारी डॉक्टर ओपीडी में अपनी सेवा नहीं देंगे. इस कारण सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में ओपीडी में मरीजों का इलाज नहीं हो पायेगा. चिकित्सा पदाधिकारियों को गांव के मुखिया, प्रमुख व जिला परिषद से छुट्टी लेने के निर्णय का झासा कोडरमा जिला इकाई विरोध करेगी.
डॉक्टरों का कहना है कि इस व्यवस्था के अंतर्गत सिर्फ चिकित्सकों को लाया गया है. राजपत्रित कर्मचारियों को अलग रखा गया है. इसके विरोध में सात नवंबर को ओपीडी का कार्य बहिष्कार करेंगे. हालांकि आपातकालीन सेवा बहाल रहेगी़
विरोध में आठ से 15 नवंबर तक काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. बावजूद इसके अगर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ, तो सभी डॉक्टर सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement