बस ने बाइक को चपेट में लियाएक घायल, दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे केडिया धर्मकांटा के समीप हुई दुर्घटनाइनकी मौत : माइका गली निवासी आशीष मोदी (35) व चंद्रपुरा के सुमित रंजन गुप्ता (36) घायल : राहुल बड़गवे 5कोडपी8सुमित रंजन गुप्ता की फाइल फोटो.5कोडपी9आशीष मोदी की फाइल फोटो.5कोडपी10क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल.——— ———–प्रतिनिधि, झुमरीतिलैयारांची-पटना रोड पर बाइपास स्थित केडिया धर्मकांटा के समीप गुरुवार की रात करीब 11.30 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों चचेरे मामा-भांजा थे. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रांची रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल (जेएच-02आइ-6707) पर सवार होकर शहर के माइका गली निवासी आशीष कुमार मोदी (35) उर्फ बबला पिता गया प्रसाद, सुमित रंजन गुप्ता (36) पिता शंकर प्रसाद स्थायी निवासी चंद्रपुरा व राहुल बड़गवे पिता शिवशंकर प्रसाद निवासी गौरी शंकर मोहल्ला अपनी दुकान से घर की ओर जा रहे थे. बाइपास के समीप एक बस ने इनकी मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही सुमित के भांजे आशीष की मौत हो गयी. सुमित की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. घायल राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर किया गया है. घटना के बाद चालक बस लेकर फरार होने में सफल रहा, जबकि पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. आशीष केडिया धर्मकांटा के सामने ही सीमेंट-छड़ की दुकान चलाता था, जबकि सुमित मोदी की मार्केट में कंप्यूटर की दुकान है.
BREAKING NEWS
तिलैया में मामा-भांजे की मौत
बस ने बाइक को चपेट में लियाएक घायल, दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे केडिया धर्मकांटा के समीप हुई दुर्घटनाइनकी मौत : माइका गली निवासी आशीष मोदी (35) व चंद्रपुरा के सुमित रंजन गुप्ता (36) घायल : राहुल बड़गवे 5कोडपी8सुमित रंजन गुप्ता की फाइल फोटो.5कोडपी9आशीष मोदी की फाइल फोटो.5कोडपी10क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल.——— ———–प्रतिनिधि, झुमरीतिलैयारांची-पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement