19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट का अमोनियम नाइट्रेट लदा वाहन पकड़ाया

कोडरमा23 बोरा अमोनियम नाइट्रेट जब्त, चालक गिरफ्तारबीते माह रूपक सिंह के मैगजीन से लूटा गया अमोनियम नाइट्रेटडोमचांच के शिवसागर से इचाक ले जाया जा रहा था विस्फोटक4कोडपी3गिरफ्तार चालक व मामले की जानकारी देते थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार.4कोडपी4,5इसी पिकअप वैन पर लदा था अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक.———– प्रतिनिधि, डोमचांचडोमचांच पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते […]

कोडरमा23 बोरा अमोनियम नाइट्रेट जब्त, चालक गिरफ्तारबीते माह रूपक सिंह के मैगजीन से लूटा गया अमोनियम नाइट्रेटडोमचांच के शिवसागर से इचाक ले जाया जा रहा था विस्फोटक4कोडपी3गिरफ्तार चालक व मामले की जानकारी देते थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार.4कोडपी4,5इसी पिकअप वैन पर लदा था अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक.———– प्रतिनिधि, डोमचांचडोमचांच पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बुधवार की रात करीब 9.30 बजे पिकअप वैन पर लदे 23 बोरा अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है. मामले में वाहन के चालक राजेश रवानी को गिरफ्तार किया गया है. बरामद अमोनियम नाइट्रेट लूट का बताया जाता है, जिसे बीते माह रूपक सिंह के मैगजीन से लूटा गया था. थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार ने बताया कि शिवसागर के लाल गेट के समीप एक मकान से पिकअप वैन पर अमोनियम नाइट्रेट लोड किया गया था, जिसकी सूचना पुलिस को मिल गयी थी. वैन का पीछा किया गया, तो चालक तेजी से वैन भगाने लगा, जिस कारण अनियंत्रित होकर पिकअप वैन नीरू पहाड़ी के पास एक पेड़ से जा टकरायी. पुलिस ने वाहन (जेएच-12ई-5404) जब्त कर लिया है. वैन पर लदा अमोनियम नाइट्रेट इचाक (हजारीबाग) पहुंचाया जा रहा था. इधर, गिरफ्तार चालक राजेश रवानी ने पूछताछ में बताया है कि उसे बिहार नंबर की आल्टो गाड़ी पर सवार युवक ने खाद लोड करने की बात कह कर उक्त जगह ले गया था. हालांकि पुलिस अभी विस्फोटक के सप्लायर का पता नहीं लगा पायी है. मामले में चालक के अलावा उसके दो सहयोगियो कुक्कू रवानी पिता किशोर राम निवासी आजाद मुहल्ला इंदरवा व विकास लोहार निवासी झलपो का भी नाम आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें