14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पदाधिकारियों के बीच क्षेत्र का बंटवारा

कोडरमा बाजार : कोडरमा व तिलैया थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने व लोगों को तुरंत पुलिस की सहायता मिले, इसके लिए एसपी वाइ एस रमेश ने नयी पहल की है. एसपी के आदेश पर दोनों ही थाना के प्रभारियों ने अपने थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षक के बीच […]

कोडरमा बाजार : कोडरमा व तिलैया थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने व लोगों को तुरंत पुलिस की सहायता मिले, इसके लिए एसपी वाइ एस रमेश ने नयी पहल की है. एसपी के आदेश पर दोनों ही थाना के प्रभारियों ने अपने थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षक के बीच क्षेत्र का बंटवारा किया है.

कार्यक्षेत्र के अंदर होने वाली किसी भी प्रकार की घटना पर संबंधित पदाधिकारी की जवाबदेही होगी. साथ ही उन्हें उक्त क्षेत्र की पूरी जानकारी रखनी होगी.

जारी निर्देश के अनुसार तिलैया थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक महेंद्र प्र यादव को वार्ड नंबर एक, दो के नवादा बस्ती व तिलैया बस्ती, सअनि पटवारी हांसदा को वार्ड तीन व चार के इंदरवा बस्ती, राणा टोला, सअनि अली अशरफ को वार्ड पांच, छह व सात के असनाबाद, श्रम कल्याण केंद्र, महाराणा प्रताप चौक, प्रेम कुमार पांडेय को वार्ड नंबर आठ, नौ व 10 के झलपो, सीएच स्कूल, अजय कुमार सिंह को वार्ड 11,12, 13 व 14 के प्रखंड कार्यालय क्षेत्र, सीता सुखानी, ताराटांड़ क्षेत्र, लोहानी गली, सोहराय उरांव को वार्ड 15 व 16 के बालिका मध्य विद्यालय, बाजार समिति, तहसील कचहरी, कलीमुल्लाह खां को वार्ड 17, 18 के भादोडीह, टेलीफोन एक्सचेंज,

नंदू बाबू चौक, विशुनपुर, सीडी कॉलोनी, पुलिस अवर निरीक्षक सोनी प्रताप को वार्ड 19,20 ,21 व 22 के गुमो, इंदरवाटांड़, मुसलिम टोला व कहार टोली की जिम्मेवारी दी गयी. सअनि भूषण प्र सिंह को वार्ड 24 व 25 के गांधी स्कूल, कलाली रोड, पुलिस अवर निरीक्षक प्रभु सहाय एक्का को वार्ड 26 व 27 के बजरंग नगर, बेलाटांड़, गोशाला रोड, सअनि दुर्गा हेस्सा को वार्ड 28 के मोरियावां, मडुआटांड़, रामस्वरूप यादव को रेलवे स्टेशन दक्षिण भाग, बस स्टैंड, पानी टंकी रोड, पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार को भारतीय स्टेट बैंक रोड, झंडा चौक, रेलवे स्टेशन उत्तरी भाग, अड्डी बंगला, मुख्य बाजार, डॉक्टर गली, गौरी शंकर रोड, सअनि दामोदर राम को करमा, झुमरी, बालदेव चातर को गझंडी, जरगा, झरखी व विशुनपुर पंचायत क्षेत्र की जिम्मेवारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें