9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजगार सृजन मेला में 287 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

समाहरणालय परिसर में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (पलाश) कोडरमा द्वारा जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला 2025 का आयोजन किया गया़

कोडरमा. समाहरणालय परिसर में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (पलाश) कोडरमा द्वारा जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला 2025 का आयोजन किया गया़ इसमें सभी छह प्रखंड (चंदवारा, डोमचांच, जयनगर, कोडरमा सदर, मरकच्चो व सतगांवा) के युवा रोजगार के लिए पहुंचे थे. मेला में 1376 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. फाइनल चयन के बाद 287 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया़ जिप अध्यक्ष रामधन यादव, उपाध्यक्ष निर्मला देवी, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक नीतीश कुमार निशांत, जिला सहकारिता पदाधिकारी रुमा झा व जिला कार्यक्रम प्रबंधक, पलाश (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी), कोडरमा प्रकाश रंजन ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा़ कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीएम प्रकाश रंजन ने की. इस अवसर पर डीएम स्किल एंड जॉब्स आदित्य कुमार शर्मा, राज्य टीम से साईं दत्ता, प्रणव कुमार, जिला समन्वयक आशीष ठाकुर, सुमित कुमार, जीटी भारत से अंबर भारद्वाज, काशिफ रजा, उत्सव झा व आराधना महतो उपस्थित थे़

राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के प्रति गम्भीर है : रामधन

रोजगार मेला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है. एक ओर जहां स्वरोजगार से संबंधित विभिन्न प्रकार के ट्रेडों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, तो दूसरी ओर रोजगार मेला का आयोजन कर हुनरमंद युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी देने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह आपलोगों के लिए पहला पड़ाव है, जिस प्रतिष्ठान में आपकी नियुक्ति हुई है वहां कड़ी मेहनत करें, ताकि भविष्य में आप सफलता की सीढ़ी आसानी से चढ़ सकें. उन्होंने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन समय समय पर होने से जिले में पलायन की समस्या खत्म होगी, रोजगार मिलने से युवाओं में निराशा का भाव नहीं रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel