21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके- कोडरमा विधानसभा क्षेत्र चुनाव के दिलचस्प तथ्य

सबसे अधिक भाजपा की डॉ नीरा को 84,874 तो सबसे कम समता पार्टी के मनोज कुमार झुन्नू को 576 मत मिलें.पोस्टल बैलेट में सिर्फ छह प्रत्याशियों को ही मिला वोट. इसमें अन्नपूर्णा को 65 व डॉ नीरा को 49.नोटा पर 2911 मत मिलें.निर्दलीय प्रत्याशी सिकंदर धोबी ने बसपा, सपा जैसे दलों को पीछे छोड़ कर […]

सबसे अधिक भाजपा की डॉ नीरा को 84,874 तो सबसे कम समता पार्टी के मनोज कुमार झुन्नू को 576 मत मिलें.पोस्टल बैलेट में सिर्फ छह प्रत्याशियों को ही मिला वोट. इसमें अन्नपूर्णा को 65 व डॉ नीरा को 49.नोटा पर 2911 मत मिलें.निर्दलीय प्रत्याशी सिकंदर धोबी ने बसपा, सपा जैसे दलों को पीछे छोड़ कर 5628 मत प्राप्त कियाराजद प्रत्याशी सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी के घर के पास स्थित बूथ नंबर 133 पर भी भाजपा को 39 मत व राजद को 466 मत मिलें.भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव के खुद के बूथ नंबर 167 पर भाजपा को 385 व राजद को 76 मत मिलें.त्रिकोणीय संघर्ष कोडरमा में नहीं दिखा. झाविमो के भीम साहू को मात्र 10, 629 मत मिलंे. बसपा प्रत्याशी को अपने बूथ नंबर 60 पर सबसे ज्यादा 422 मत मिलें. वहीं भाजपा को 212 व राजद को 243 मत मिलें.मतगणना कक्ष में सुबह दस बजे पहुंची अन्नपूर्णा देवी 23वें राउंड तक की मतगणना तक रूकी रही.———-डॉ नीरा को सीएम बनाने की मांगइधर, जीत के बाद उत्साहित कार्यकर्ताओं व नेताओं ने डॉ नीरा यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. जीत के बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे झारखंड का सीएम कैसा हो नीरा यादव जैसा हो. सबसे पहले पहुंचे भीम साहू: मतगणना कक्ष में प्रत्याशियों में सबसे पहले झाविमो के भीम साहू पहुंचे. इसके बाद निर्दलीय चंद्रदेव यादव, बसपा के सईद नसीम, समता पार्टी के मनोज कुमार झुन्नु, भाजपा की डॉ नीरा यादव पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें