Advertisement
4000 पीस जिलेटिन छड़ लदा वाहन जब्त
डोमचांच (कोडरमा) : पुलिस ने शनिवार की सुबह विस्फोटक लदा बोलेरो वाहन (यूपी-31एन-9111) जब्त किया. वाहन में 4000 पीस जिलेटिन (केलवेक्स पावर-90ई) को 10 बोरियों में बंद कर बिहार के सासाराम ले जाया जा रहा था. विस्फोटक के साथ दो आरोपी सासाराम के बंदिया निवासी मनीष कुमार उर्फ बाबू व रामपुर नरेश, सासाराम के विकास […]
डोमचांच (कोडरमा) : पुलिस ने शनिवार की सुबह विस्फोटक लदा बोलेरो वाहन (यूपी-31एन-9111) जब्त किया. वाहन में 4000 पीस जिलेटिन (केलवेक्स पावर-90ई) को 10 बोरियों में बंद कर बिहार के सासाराम ले जाया जा रहा था. विस्फोटक के साथ दो आरोपी सासाराम के बंदिया निवासी मनीष कुमार उर्फ बाबू व रामपुर नरेश, सासाराम के विकास शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.
एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने दूसरी बार भारी मात्र में विस्फोटक जब्त किया है. एएसपी नौशाद आलम ने डोमचांच थाना में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया है कि विस्फोटक डोमचांच के बिगहा स्थित खेत के पास नकाबपोश लोगों ने दिया. वे सात-आठ आदमी थे. सुबह साढ़े पांच बजे ही 10 से 12 अन्य गाड़ियों में भी विस्फोटक लोड किये गये थे. सभी लग्जरी व प्राइवेट गाड़ियां थीं. जब्त किया गया वाहन प्रेमचंद पासवान कुरनावां रोहतास की बताया जाता है.
‘‘बरामद विस्फोटक किसका है, पता लगाया जा रहा है. नक्सली क्षेत्रों में इन विस्फोटकों के उपयोग से भी इनकार नहीं किया जा सकता, पर अधिकतर प्रयोग खनन कार्य में होता है.
नौशाद आलम, एएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement