12कोडपी1जानकारी देते निदेशक गण.प्रतिनिधि, कोडरमा ग्रिजली प्रबंधन झुमरीतिलैया में अब प्ले स्कूल ‘बचपन’ की शुरुआत करने जा रहा है. पूरे देश में ‘बचपन’ की 1000 से भी अधिक स्कूलों की श्रृंखला है. विद्यालय का प्रथम सत्र नये वर्ष के आरंभ में शुरू करने की योजना है. निबंधन दिसंबर के मध्य से और नामांकन जनवरी 2015 के मध्य से शुरू होगा. यह जानकारी ग्रिजली के निदेशक अरुण मिश्रा, अविनाश सेठ व मनीष कपसिमे ने बुधवार को दी. निदेशकों ने बताया कि चूंकि यह शुरुआत है, इसलिए सीटों की संख्या नामांकन चाहने वाले अभिभावकों के अनुपात से बहुत कम है. स्कूल का भवन लगभग तैयार है. यहां बच्चे बिना किसी दबाव और घुटन के पढ़ाई करेंगे. बच्चे यहां खेल-खेल में पढ़ाई करेंगे. उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट शिक्षक, छात्र अनुपात, बाल रूम, ऑडियो विजुअल रूम, डॉल रूम, डाइनिंग रूम, म्यूजिक एंड डांस रूम, आधुनिक प्रशिक्षण टूल, आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप, ट्रांसपोर्टिंग की व्यवस्था व उचित फीस तालिका विद्यालय का विशेष आकर्षण है. यहां तरह-तरह के प्लान और खेल की व्यवस्था है. वहीं आई क्यू के विकास के लिए कई स्तर के खेल हैं. फेलोशिप के लिए एक स्पेशल पुल और मनोहर चिल्ड्रेन पार्क भी बनाया जा रहा है, जो जनवरी-फरवरी तक पूर्ण हो जायेगा. उन्होंने कहा कि विशेष जानकारी के लिए बचपन प्ले स्कूल के सीटी कार्यालय ग्रिजली, अग्रसेन भवन गली झुमरीतिलैया में संपर्क कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
ग्रिजली प्रबंधन प्ले स्कूल ‘बचपन’ खोलेगा
12कोडपी1जानकारी देते निदेशक गण.प्रतिनिधि, कोडरमा ग्रिजली प्रबंधन झुमरीतिलैया में अब प्ले स्कूल ‘बचपन’ की शुरुआत करने जा रहा है. पूरे देश में ‘बचपन’ की 1000 से भी अधिक स्कूलों की श्रृंखला है. विद्यालय का प्रथम सत्र नये वर्ष के आरंभ में शुरू करने की योजना है. निबंधन दिसंबर के मध्य से और नामांकन जनवरी 2015 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement