28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलवाढ़ाब विवाद. दोनों गुटों ने प्राथमिकी दर्ज करायी

44 लोग नामजद अभियुक्त गांव में पुलिस कर रही है कैंप, स्थिति सामान्य पुलिस ने धारा 107 के तहत 80 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी प्रतिनिधि, डोमचांच थाना क्षेत्र के गोलवाढ़ाब में शनिवार को निर्माण कार्य को लेकर दो गुटों में हुई झड़प के मामले में डोमचांच थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. […]

44 लोग नामजद अभियुक्त गांव में पुलिस कर रही है कैंप, स्थिति सामान्य पुलिस ने धारा 107 के तहत 80 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी प्रतिनिधि, डोमचांच थाना क्षेत्र के गोलवाढ़ाब में शनिवार को निर्माण कार्य को लेकर दो गुटों में हुई झड़प के मामले में डोमचांच थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कुल 44 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं पुलिस ने धारा 107 के तहत 80 लोगों पर मामला दर्ज किया है. इधर, रविवार को विवाद के दूसरे दिन भी गांव में पुलिस कैंप किये हुए थी. हालांकि गांव में स्थिति अब सामान्य है. गांव में डोमचांच अंचल के इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार व एएसआइ महेंद्र यादव, सुभाष यादव आदि जमे हैं. झड़प के दौरान तीन पुलिसकर्मी सहित दोनों पक्षों के 26 लोग घायल हो गये थे. मुखिया सहित कई नामजद विवाद को लेकर पहला मामला मो हनीफ (निवासी गोलवाढ़ाब) ने दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने कहा है कि मुसलिम टोला स्थित निजी जमीन पर धार्मिक भवन का निर्माण करा रहे थे. इसी दौरान हरवे हथियार से लैस होकर मुखिया उमेश यादव, जगदीश यादव, संतोष यादव, जागेश्वर यादव, दिलचंद यादव, हुलास यादव, मनोज यादव, किशुन यादव, सूरज यादव, मुंशी यादव, चमन यादव आदि आये व मारपीट करने लगे. मारपीट में शहादत अंसारी, अकबर अंसारी, तनीजा खातुन, हसीना खातून, सकिना खातून, खैरुना खातून, वलिया खातून, खतूनवा, जकिरा, कबिरा व शायरा बानो आदि घायल हो गये. घायलों का इलाज जिला प्रशासन ने कराया.वहीं दूसरे पक्ष की ओर से विनोद यादव व जागेश्वर यादव ने मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि गांव में लोग भवन निर्माण के लिए पिलर डाल रहे थे. इस दौरान हम इसी रास्ते से खेती के काम के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ओली मोहम्मद, सद्दाम मियां, अख्तर मिया, अकबर मियां, हनीफ मियां, अयुब मियां, युनूस मियां, सद्दाम, कुरबान, अब्बास, हदीस, रुस्तम, इसलाम, नूर, मंसूर, गुलाम, अहमद, कयूम, जैनुल, मनी, कलीमुद्दीन, असगर अली, वाहिद अली, हाफिज जमाल, शहादत अली आदि आये व मारपीट करने लगे. इस मामले में बगरीडीह के मुखिया सकील अहमद को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें