कोडरमा बाजार. जिले के माध्यमिक विद्यालयों के 153 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा संपुष्टि की गयी. उल्लेखनीय है कि 29 अप्रैल को हुई जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में इन शिक्षकों की सेवा संपुष्टि की गयी है. इससे जिले के शिक्षकों में हर्ष का माहौल है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश कुमार राम ने बताया कि वर्ष 2015 से अब तक बहाल हुए माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की सेवा संपुष्टि कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में कोडरमा जिला ने पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. इसमें शिक्षकों की अहम भूमिका है. ऐसे में इस सेवा संपुष्टि को उपहार के रूप में देखा जा सकता है.
जन समस्याओं से रूबरू हुए उपायुक्त
कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीणों ने बारी बारी से अपनी समस्याओं को रखा और आवेदन देकर उपायुक्त से उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी. उपायुक्त ने फरियादियों को जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए उनके आवेदनों को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को प्रेषित कर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में अबुआ आवास, सरकारी भूमि पर कब्जा, भूमि विवाद, अनाथ बच्चों को सरकारी योजना का लाभ देने, सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न करने आदि से संबंधित मामले आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है