झुमरीतिलैया. नगर पर्षद क्षेत्र में बगैर ट्रेड लाइसेंस के दुकान संचालन करनेवालों पर नगर पर्षद ने शनिवार को कार्रवाई की. उपायुक्त ऋतुराज के निर्देश पर शहर के डॉक्टर गली से जैन मंदिर गली तक ट्रेड लाइसेंस को लेकर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 70-80 दुकानों में ट्रेड लाइसेंस की जांच की गयी. इनमें 15 दुकानों के पास लाइसेंस नहीं मिले, जिसके बाद दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया. नगर प्रशासन ने शहर के सभी दुकानदारों से आग्रह किया कि वे जल्द ट्रेड लाइसेंस बनवा लें अन्यथा झारखंड नगर पालिका अधिनियम के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. अभियान में रेवेन्यू इंस्पेक्टर शंभु कुमार रजक, संतोष कुमार, अजीत कुमार, अभिषेक मेहता, लखन सिंह, राजेश मोदी, राजेश कुमार, संदीप शर्मा समेत होमगार्ड के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है