15 घंटे बाद घचनास्थल से 20 किलोमीटर दूर में मिला शव18 कोड पी 1,2. शव के पास विलाप करते परिजन.प्रतिनिधि, जयनगर प्रखंड के अक्तो नदी के सेलारी सलैया घाट पर रविवार की दोपहर डूबे कटहाडीह निवासी हतीम खान के 18 वर्षीय पुत्र एहसान खान का शव सोमवार की सुबह घटनास्थल से लगभग बीस किलोमीटर दूर प्रतापपुर (सरमाटांड) अक्तो नदी के किनारे मिला. शौच के लिए निकले प्रतापपुर के एक व्यक्ति ने उक्त बालक के शव को नदी के किनारे देख लोगों ने इसकी सूचना कटहाडीह के ग्रामीणों को दी. तलाश में जुटे ग्रामीण प्रतापपुर घाट पहुंचे व मृतक बालक की पहचान कटहाडीह निवासी मो. एहसान खान के रूप में की. मृतक बालक के शव को उसके घर कटहाडीह लाया गया. शव घर पहुंचते ही उसके परिजनों का धैर्य टूट गया और वे रोने-चिल्लाने लगे. शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक बालक अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था तथा मौलाना आजाद पब्लिक स्कूल कटहाडीह का छात्र था. नहीं मिली सहायतानदी में डूबने से बालक एहसान की मौत के बाद उसके परिजनों को किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिल पायी. बीडीओ सह सीओ रुद्र प्रताप अवकाश पर थे. उन्होंने सीआइ रविंद्र प्रसाद को मृतक के घर भेजा, मगर सीआइ ने फंड का अभाव जताते हुए तत्काल किसी भी प्रकार की सहायता देने में असमर्थता जतायी. हालांकि आपदा प्रबंधन की सहायता राशि के संबंध में उन्होंने कहा कि इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी.विधायक ने जताया शोक, मुआवजे की मांगबालक एहसान की मौत के बाद मौत पर विधायक अमित कुमार यादव ने गहरा दुख प्रकट किया है. वहीं झाविमो नेता प्रो. जानकी यादव, राकंपा जिलाध्यक्ष अशरफ अंसारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया शबाना खातून, भाकपा अंचल मंत्री शमीम खान, युवा कांग्रेस वसी अहमद खान, एकराम खान, शहजाद खान आदि ने शोक जताते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.डरे सहमे हैं एहसान के साथीघटना के बाद वे बच्चे जो एहसान के साथ नदी में स्नान करने गये थे. वे सभी बच्चे एहसान की मौत के बाद से अभी तक डरे सहमे हैं. उसके साथी 14 वर्षीय गोविंद खान (पिता- कमरुद्दीन खान), 14 वर्षीय सोहेल खान (पिता- नइम खान), 14 वर्षीय राजा खान (पिता- सहजाद खान) के चेहरे अभी भी उड़े हुए है.
BREAKING NEWS
ओके- फोटो- नदी में डूबे बालक का शव बरामद
15 घंटे बाद घचनास्थल से 20 किलोमीटर दूर में मिला शव18 कोड पी 1,2. शव के पास विलाप करते परिजन.प्रतिनिधि, जयनगर प्रखंड के अक्तो नदी के सेलारी सलैया घाट पर रविवार की दोपहर डूबे कटहाडीह निवासी हतीम खान के 18 वर्षीय पुत्र एहसान खान का शव सोमवार की सुबह घटनास्थल से लगभग बीस किलोमीटर दूर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement