13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतगावां में आठ करोड़ पुल धंसा

फोटो – 14 कोडपी 3पुल का निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ विनोद कुमार कर्मकारफोटो – 14 कोडपी 5पुल का जर्जर हिस्सा व उपर तक पहंुचा पानीकोडरमामरचोई-बासोडीह के बीच सकरी नदी पर बना है पुल प्रतिनिधि, सतगावां (कोडरमा) सतगावां स्थित मरचोई-बासोडीह मार्ग पर सकरी नदी में पानी के तेज बहाव के कारण आठ करोड़ की लागत से […]

फोटो – 14 कोडपी 3पुल का निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ विनोद कुमार कर्मकारफोटो – 14 कोडपी 5पुल का जर्जर हिस्सा व उपर तक पहंुचा पानीकोडरमामरचोई-बासोडीह के बीच सकरी नदी पर बना है पुल प्रतिनिधि, सतगावां (कोडरमा) सतगावां स्थित मरचोई-बासोडीह मार्ग पर सकरी नदी में पानी के तेज बहाव के कारण आठ करोड़ की लागत से बना पुल धंस गया. उसके चार पाये धंस गये, रेलिंग टूट गयी. इस कारण इस मार्ग से आवागमन रुक गया है. कई गांवों का संपर्क प्रखंड व जिला मुख्यालय से कट गया है. पुल का निर्माण तीन वर्ष पूर्व विशेष प्रमंडल की योजना से कराया गया था. पुल की लंबाई 700 मीटर है. कुल 22 पिलर बनाये गये थे. गणेश कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पुल बनाया था. निर्माण के समय ही ग्रामीणों ने शिकायत की थी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. बुधवार को बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एसके दुबे, सहायक अभियंता एसएन सिंह मौके पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया. श्री दुबे ने बताया कि पानी कम होने के बाद जांच की जायेगी. पुल के धंस जाने से मरचोई, इटाय, गोनरडीह, विशनीडी, मोहनपुर व योगीडीह के अलावा उग्रवाद प्रभावित राजाबर, ठेसवा, मोचरामो, डेबोडीह, हरोलवा आदि गांवों का संपर्क प्रखंड व जिला मुख्यालय से कट गया है. यह पुल एकमात्र आवागमन का साधन था. डोमचांच में पुलिया बही : इधर, लगातार तीन दिन से हो रही बारिश में ब्रिटिशकालीन पुलिया गुरुवार को बह गयी. डोमचांच से पिपचो जानेवाली सड़क पर मंझलीटांड़ के समीप पुलिया के बह जाने से बगड़ो, बगरीडीह, काराखुट, लक्षणडीह व लठियोबर के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें