कोडरमा : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने रविवार को जांच की. जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में झुमरीतिलैया निवासी राकेश शर्मा को क्लीन चिट दे दी. एसपी ने बताया की फेसबुक के माध्यम से तिलैया के राकेश कुमार शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा किये गये पोस्ट के बारे में कोडरमा वासियों द्वारा डीसी और मुझे अवगत कराया गया है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं जांच पड़ताल की. संबंधित व्यक्ति से तिलैया थाना पर पूछताछ की गयी. साथ ही उनके सभी फेसबुक एकाउंट को साइबर सेल द्वारा जांच करायी गयी. पूछताछ में राकेश शर्मा ने बताया की ये पोस्ट उनके एकाउंट से पोस्ट नहीं किया गया है. उनके नाम पर एक फेक एकाउंट बनाकर किसी अन्य द्वारा साजिश के तहत ये पोस्ट किया गया है.
एसपी ने बताया कि उनके मोबाईल व फेसबुक एकाउंट के जांच के क्रम में चर्चित पोस्ट उनके फेसबुक एकाउंट में नहीं पाया गया है. जिस फेसबुक एकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया है, वह एकाउंट फेसबुक डुमैंन पर नहीं है या उस फेंक आइडी बनाने वाले ने उस एकाउंट को डिलीट कर दिया है.
एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए फेसबुक एकाउंट की जांच ओर अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने लोगों से अपील किया है कि इस मामले में आगे कोई अपने फेसबुक, व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं करे.