झुमरीतिलैया : कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक होटल खालसा में मंगलवार रात अमरजीत सिंह छाबड़ा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट (प्लेट ग्रुप) का वेन्यू कोडरमा को बनाया गया है. टूर्नामेंट में कोडरमा के अलावा गोड्डा, पाकुड़, […]
झुमरीतिलैया : कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक होटल खालसा में मंगलवार रात अमरजीत सिंह छाबड़ा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट (प्लेट ग्रुप) का वेन्यू कोडरमा को बनाया गया है.
टूर्नामेंट में कोडरमा के अलावा गोड्डा, पाकुड़, दुमका व सिमडेगा की टीम आपस में खेलेगी. सभी ने इस पर हर्ष जताते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट को शानदार तरीके से सफल बनाया जायेगा. बताया गया कि यह टूर्नामेंट तीन से सात फरवरी तक सीएच हाई स्कूल मैदान व झूमर मैदान गुमो में खेला जायेगा.
खिलाड़ियों का आना दो फरवरी से शुरू हो जायेगा. साथ ही टूर्नामेंट की सफलता के लिए जेएससीए द्वारा प्रतिनियुक्त आब्जर्वर, अंपायर व स्कोरर भी इस दिन कोडरमा पहुंचेंगे. टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर सीएच हाई स्कूल मैदान का प्रभार अनिल सिंह, पवन सिंह, पंकज सिंह, ओम प्रकाश, तहसीन हुसैन, धर्मेंद्र सिंह व मनोज झा को दिया गया, जबकि झूमर मैदान गुमो को लेकर आलोक पांडेय, उमेश सिंह, धीरज पांडेय, धर्मेंद्र कौशिक, कुंदन राणा, मुकेश प्रभाकर व रतनलाल पांडेय को प्रभार दिया गया. प्रशासनिक संपर्क और व्यवस्था की जिम्मेदारी मनोज सहाय पिंकू व राकेश पांडेय को दी गयी.
जेएससीए पदाधिकारियों के लिए व्यवस्था प्रमुख सुमन कुमार को बनाया गया. खान-पान की व्यवस्था सुरेंद्र कुमार व रोहित कुमार संभालेंगे.इस अवसर पर सर्वसम्मति से कोडरमा अंडर-19 टीम का मैनेजर सोनू खान को बनाया गया. धन्यवाद ज्ञापन पंकज सिंह ने किया.