कोडरमा : कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के अभियंताओं द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गरीबों व जरूरतमंदों के बीच निजी खर्च पर कंबल का वितरण किया गया. करीब एक सप्ताह चले इस कार्यक्रम के दौरान कोडरमा रेलवे स्टेशन, झरना कुंड, पिपराकोनी, चौपारण के सलहारा आदि इलाकों में कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान कोडरमा के जंगलों में रहनेवाले आदिवासी जनजातियों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
कार्यक्रम को लेकर अभियंताओं ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा कर मन को एक सुखद अनुभूति होती है. समाज के सभी सुखी संपन्न वर्गों को भी अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों की सहायता करनी चाहिए. मौके पर अभियंता कन्हैया कुमार, शिव कमार, सर्वेश कुमार, केशव साह, अमरेश सवैन, जयप्रकाश शर्मा, भूतनाथ राजवार, अमित कुमार, मनसूल कौशिक, विकास निरंजन मौजूद थे.