27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दल पर भारी रहा निर्दल

जयनगर : बरकट्ठा विधानसभा का चुनाव इस बार कई मायने में दिलचस्प रहा. यहां भाजपा प्रत्याशी के रूप में विधायक जानकी यादव चुनाव मैदान में थे. भाजपा ने अपने पूर्व विधायक अमित कुमार यादव का टिकट काट दिया. इसके बाद जनता की राय पर अमित कुमार यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में […]

जयनगर : बरकट्ठा विधानसभा का चुनाव इस बार कई मायने में दिलचस्प रहा. यहां भाजपा प्रत्याशी के रूप में विधायक जानकी यादव चुनाव मैदान में थे. भाजपा ने अपने पूर्व विधायक अमित कुमार यादव का टिकट काट दिया. इसके बाद जनता की राय पर अमित कुमार यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे.

मतगणना के दौरान पहले राउंड से अंतिम राउंड तक निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार यादव बढ़ते बनाये थे और अंतिम राउंड के मतगणना के बाद 72,110 मत लाकर विजेता घोषित किये गये, जबकि भाजपा प्रत्याशी जानकी यादव को 47,347 व झाविमो प्रत्याशी बटेश्वर मेहता को 33100 मत मिले.
श्री यादव ने भाजपा प्रत्याशी को 24763 मतों से पराजित किया. यहां चुनाव लड़ रहे सभी दलों पर निर्दल प्रत्याशी भारी रहे. उनकी जीत पर प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर जश्न का नजारा देखने को मिला. शाम ढ़लते ही पटाखे फूटने लगे. चरकी पहरी चौक पर लोगों ने मिठाई बांट कर खुशियों का इजहार किया.वहीं परसाटोला व परसाबाद में भी लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी. श्री यादव को बधाई देनेवालों में सुधीर सिंह, राजू साव, संजय साव, यमुना यादव, इरफान खान, मुखिया हिंद किशोर राम, सहजाद आलम, लक्ष्मण यादव, पंसस महावीर यादव, पूर्व मुखिया गणपत यादव, पूर्व पंसस विनोद यादव, प्रकाश यादव, बुलाकी यादव, ललित शर्मा, सुखदेव यादव, सुनील यादव, मनोज साव, बासुदेव यादव, सीता देवी, कुंती देवी, नरेश राम, नारायण यादव, राधेश्याम यादव, बैजनाथ यादव, रामदेव यादव, नागो साव, गोपाल कुमार, धानेश्वर साव, लच्छु दादा, रामचंद्र यादव, विजय यादव, रामयश यादव, अवित सिंह, मनोज सिंह, राजकुमार पासवान, विक्की राणा, चंदन किशोर पांडेय, दिलीप यादव, संजय सिंह, संतोष कसेरा, मुकेश यादव, देवेंद्र यादव, मुरली यादव, सुभाष यादव आदि ने इस जीत के लिए उन्हें और क्षेत्र की जनता को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें