झुमरीतिलैया : पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान शिव शक्ति नगर गोशाला रोड में योग प्रशिक्षिका सुषमा सुमन के जन्मदिन पर पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुषमा सुमन, विशिष्ट अतिथि युवा भारत जिला प्रभारी समाजसेवी मुकुंद कुमार प्रसाद, सविता देवी, बबीता देवी, शीला देवी, रेखा देवी, जितेंद्र यादव, नेहाल गोप आदि ने संयुक्त रूप से किया. सुषमा सुमन ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर दीप प्रज्वलित करना चाहिए.
साथ में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग योग करेंगे, उन्हें डॉक्टर की जरूरत नहीं पड़ेगी. स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है. उन्होंने कहा कि सब लोग मतदान कर लोकतांत्रिक अधिकारों का उपयोग करें.
मंच संचालन करते हुए योगी प्रदीप कुमार सुमन ने बताया कि शिविर के अलावे प्रभातफेरी निकाली गयी. इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान समिति का निर्माण भी किया गया. जिसमें योग शिक्षक मुकुंद कुमार प्रसाद, जितेंद्र यादव, ग्राम प्रभारी नेहाल गोप, युवा प्रभारी सुनील गोप, किसान प्रभारी अजय कुमार मोदी, महिला प्रभारी बबीता देवी, सविता देवी को बनाया गया.
शिविर सूरज कुमार, अभय राय, रेखा देवी, शीला देवी, अजय कुमार, सुनील कुमार, सुंदरी देवी, नंदलाल गुप्ता, विजय कुमार, सुमित कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे. मौके पर गायत्री परिवार के लोगों ने सुषमा सुमन को जन्मदिन पर पुस्तक देकर सम्मानित किया. इस दौरान केदार विश्वकर्मा सहित गायत्री परिवार के कई लोग भी मौजूद थे.