झुमरीतिलैया : लोकतंत्र में आस्था, लोकतंत्र में मान हर हालत में ठान लो करना है मतदान, न नागरिकता के लिए न अधिकार के लिए अपना एक-एक वोट डालें अपने राज्य के विकास के लिए. मतदाता जागरूकता से संबंधित इस तरह के स्लोगन से सोमवार की देर शाम गौरी शंकर मोहल्ला स्थित श्री माहुरी भवन गूंजता रहा.
Advertisement
लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें वोट
झुमरीतिलैया : लोकतंत्र में आस्था, लोकतंत्र में मान हर हालत में ठान लो करना है मतदान, न नागरिकता के लिए न अधिकार के लिए अपना एक-एक वोट डालें अपने राज्य के विकास के लिए. मतदाता जागरूकता से संबंधित इस तरह के स्लोगन से सोमवार की देर शाम गौरी शंकर मोहल्ला स्थित श्री माहुरी भवन गूंजता […]
माहुरी महिला समिति के तत्वाधान में प्रभात खबर द्वारा वोट करें, राज्य गढ़ें अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में समिति के सभी पदधारियों व सदस्यों ने प्रभात खबर की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह प्रभात खबर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए लोगों को जागरूक कर रहा है, उसी तरह हम सभी को भी इस मुहिम में शामिल होकर अपना कर्तव्य निभाने की जरूरत है.
वक्ताओं ने कहा कि देश व राज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखने के लिए मतदान करना जरूरी है. इसको लेकर सभी सदस्यों ने एक सुर में खुद मतदान करने के साथ अन्य लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करने की बात कही. समिति की सदस्यों ने कहा कि भारत अनेकता में एकता का देश है और यहां हम सब विभिन्न पर्व त्योहार आपस में भाईचारा के साथ मनाते हैं.
हम सब का सौभाग्य है कि पांच वर्षों पर भारत व राज्य के नवनिर्माण का महापर्व चुनाव आता है और एक जागरूक नागरिक होने के नाते हमें निश्चित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सफल राष्ट्र व समाज के निर्माण में सहयोगी बनना चाहिए. वक्ताओं ने कहा कि 12 दिसंबर को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के सुयोग्य प्रत्याशी के चयन हेतु हमें मतदान करना है.
मतदाताओं से किसी प्रकार के लोभ, लालच, जाति, धर्म के बहकावे में न आकर निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की गयी. मौके पर जयंती सेठ, अंकिता एकघरा, रेणु बड़गवे, सबिता देवी, रीमा देवी, सुनीता सेठ, जुली वैश्यखियार, अंजली अठघरा, सविता भारद्वाज, संध्या सेठ, सरोज पवन चौदह, शोभा कंधवे, कुमकुम भदानी, ललिता भदानी, पूनम भदानी, सीमा आर्या मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement