झुमरीतिलैया : रामपाल एजेंसी तिलैया द्वारा विजया पंचायत में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें उपभोक्ताओं को गैस लेने से पूर्व क्या करना चाहिए यह बताया गया. सिलिंडर का वजन चेक करना, लीक जांच उपकरण से सिलिंडर लीक की जांच करना, ओरिनग सही है या नहीं जांच करना है. आवश्यकता के अनुसार सिलिंडर को इंस्टॉल करवाना उपभोक्ताओं को सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गयी.
गैस चूल्हा सिलिंडर से कम से कम 6 इंच ऊपर रखे, सिलिंडर सीधा खड़ा रखे, गैस सिलिंडर की जांच स्वयं पानी या माचिस से नहीं करें, खाना बनाते समय सूती कपड़ा ही पहने, गैस चूल्हे को जलाने से पहले माचिस की तीली जला कर बर्नर के पास रखे तथा नोब खोले, उपयोग नहीं होने पर रेगुलेटर का स्विच अवश्य बंद कर दें आदि जानकारी दी गयी. मौके पर विजया मुखिया मकीना खातून, वार्ड पार्षद मंजू देवी, मुन्ना लाल मोदी, शिक्षक मंसूर अंसारी, मो शफीक, राम पाल एजेंसी के दीपक शर्मा, विजय पासवान मौजूद थे.