झुमरीतिलैया : विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे राज्य भर में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वाहन जांच कर रही एसएसटी की टीम ने रविवार को सुभाष चौक के पास करीब लाखों की नगद राशि को जब्त किया है.
जांच में पाया गया कि एक स्विफ्ट कार में बोरा में भरकर करीब 15 लाख रुपये नगद ले जाया जा रहा था. पुलिस प्रशासन की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच के बाद जब्त राशि को जिला कोषागार में जमा कराये जाने की तैयारी है. जानकारी के अनुसार एसएसटी टीम के मैजिस्ट्रेट बीपीओ राकेश रंजन, एसआई विनोद कुमार सिंह, जेई सुमंत कुमार मुन्ना व अजय यादव संध्या में वाहनों की जांच कर रहे थे.
उसी दौरान शहर की ओर से आ रहे स्विफ्ट कार (नंबर-जेएच- 02क्यू-9018) की जांच की गई. जांच के दौरान कार में दो बोरा में रखे नोट को जब्त किया गया. थाने में गिनती के बाद पता चला कि रकम करीब 14 लाख 86 हजार रुपया थे.
पैसे के संबंध में पूछे जाने पर कार में सवार रामगढ़ निवासी संतोष कुमार गुप्ता पिता स्व. मनि साव ने कहा कि वह आलू प्याज़ का व्यापार करता है और तिलैया के व्यवसायियों से पैसा लेकर रामगढ़ जा रहा था.
इसी दौरान सुभाष चौक के समीप उसे टीम ने पकड़ लिया. उसके अनुसार उक्त पैसा व्यापार से संबंधित है. इससे संबंधित सभी कागजात मंगवाया जा रहा है. सूचना पर थाना पहुंचे एफएसटी टीम के पदाधिकारी सीओ अशोक राम, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने पूरे मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया.
पदाधिकारी नोटों का बंडल देख पैसे का उपयोग चुनाव में होने का अनुमान लगा रहे हैं. हालांकि, यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. ज्ञात हो कि शनिवार को भी एसएसटी टीम ने इसी जगह पर जांच के क्रम में एक स्कार्पियो से पांच लाख रुपये नकद बरामद किए थे.