कोडरमा बाजार : जिले के पर्यटन स्थलों की तस्वीर जल्द बदलेगी. खासकर वृंदाहा, सतगावां के पेट्रो जल प्रपात व तिलैया डैम, ध्वजाधारी धाम के विकास को लेकर तैयारी है. इन जगहों के विकास को लेकर जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक शुक्रवार को डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने बताया कि वितीय वर्ष 2018-19 में पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने के लिए एक करोड़ और चालू वित्तीय वर्ष में इस मद में 50 लाख प्राप्त हुए है.
उन्होंने कुल राशि 1.50 करोड़ से जिले के पर्यटक स्थलों को विकसित करने को लेकर प्रस्ताव रखा. जिस पर समिति के सदस्य व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी ने ध्वजाधारी धाम पहाड़ के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव पर बैठक में मौजूद डीएफओ द्वारा बताया गया कि ध्वजाधारी धाम को विकसित करने से संबंधित एनओसी प्राप्त हो गया है. विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद सौंदर्यीकरण कार्य किया जा सकता है. विकास एवं कला समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार ने वृंदाहा को विकसित करने की जरूरत बताते हुए कहा कि उक्त स्थल वर्षों से उपेक्षित है, जबकि वृंदाहा पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है. प्रत्येक वर्ष यहां पर्यटक घूमने के लिए आते रहते हैं.