13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटक स्थल तिलैया डैम की बदलेगी तस्वीर

कोडरमा बाजार : जिले के पर्यटन स्थलों की तस्वीर जल्द बदलेगी. खासकर वृंदाहा, सतगावां के पेट्रो जल प्रपात व तिलैया डैम, ध्वजाधारी धाम के विकास को लेकर तैयारी है. इन जगहों के विकास को लेकर जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक शुक्रवार को डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने […]

कोडरमा बाजार : जिले के पर्यटन स्थलों की तस्वीर जल्द बदलेगी. खासकर वृंदाहा, सतगावां के पेट्रो जल प्रपात व तिलैया डैम, ध्वजाधारी धाम के विकास को लेकर तैयारी है. इन जगहों के विकास को लेकर जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक शुक्रवार को डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने बताया कि वितीय वर्ष 2018-19 में पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने के लिए एक करोड़ और चालू वित्तीय वर्ष में इस मद में 50 लाख प्राप्त हुए है.

उन्होंने कुल राशि 1.50 करोड़ से जिले के पर्यटक स्थलों को विकसित करने को लेकर प्रस्ताव रखा. जिस पर समिति के सदस्य व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी ने ध्वजाधारी धाम पहाड़ के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव पर बैठक में मौजूद डीएफओ द्वारा बताया गया कि ध्वजाधारी धाम को विकसित करने से संबंधित एनओसी प्राप्त हो गया है. विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद सौंदर्यीकरण कार्य किया जा सकता है. विकास एवं कला समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार ने वृंदाहा को विकसित करने की जरूरत बताते हुए कहा कि उक्त स्थल वर्षों से उपेक्षित है, जबकि वृंदाहा पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है. प्रत्येक वर्ष यहां पर्यटक घूमने के लिए आते रहते हैं.

जिला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन ने तिलैया डैम स्थित चेचरो पार्क व डियर पार्क को विकसित करने का सुझाव दिया. सदस्यों से सुझाव आने के बाद डीसी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को वृंदाहा व पेट्रो जलप्रपात के विकास संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि विभाग से एनओसी प्राप्त होते ही विकास कार्य शुरू किया जा सके. बैठक में समिति के द्वारा निर्णय लिया गया कि पर्यटन विभाग से प्राप्त राशि को एक योजना बनाकर तिलैया डैम के विकास कार्य में खर्च किया जाएगा.
बैठक में जिला पर्यटन पदाधिकारी राजेश कुमार साहू ने बताया कि तिलैया डैम के नौका की मरम्मत की आवश्यकता है. इस पर डीसी ने पर्यटन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एसडीओ, निदेशक डीआरडीए को शामिल करते हुए एक समिति बनाये और नौका परिचालन से संबंधित समस्याओं को दूर करें. मौके पर डीएफओ सूरज कुमार सिंह, डीडीसी आलोक त्रिवेदी, डीपीओ शाहिद अहमद, डोमचांच नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार मेहता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें