– लग्जरी कार से जब्त गांजे की कीमत 20 लाख रुपये के करीब
प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार
थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में गांजा लदे लग्जरी कार को जब्त किया है, जबकि मौके पर से चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में बिहार राज्य के जिला वैशाली थाना राघोपुर मल्लिकपुर निवासी मुन्ना राय, पिता- किशुन राय व विदुपुर थाना के चेचर पश्चिम निवासी संतोष दास पिता रामभजन दास शामिल हैं. जब्त कार नंबर (बीएचआर-01एजी-7723) पर 123 पैकेटों में गांजा लदा था. जिसका वजन दो क्विंटल 46 किलोग्राम के करीब है.
गांजे का बाजार भाव करीब 20 लाख बताया जा रहा है. दोनों आरोपियों के पास से दो मोबाइल भी जब्त किया गया है. उक्त जानकारी गुरुवार को कोडरमा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी डा. एम तमिल वाणन ने दी. एसपी ने बताया की सूचना मिली थी कि कोडरमा के रास्ते से भारी मात्रा में गांजे की तस्करी हो रही है.
सूचना के आधार पर एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया गया, जिसमें थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर, एएसआई दिनेश मुर्मू दल बल के साथ बागीटांड चेकनाका के समीप गुरुवार सुबह करीब छह बजे वाहनों की जांच करने लगे. इसी दौरान उक्त कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि अभी तक के जांच में पता चला है की उक्त गांजा को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से तस्करी कर बिहार के पटना ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि पटना के जितेंद्र राय ने उक्त कार को मुहैया कराते हुए विशाखापट्नम से गांजा लाने को कहा था और इसके एवज में दोनों को दस-दस हजार रुपये मिलने थे.
एसपी ने बताया कि मामला गम्भीर है. पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल पकड़े गये दोनों आरोपियों के अलावा कार मालिक, गांजा बेचने वाले तथा गांजा भेजने वाले के खिलाफ धारा 20बी(ll)/सी/25/29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों को पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लेगी और नारकोटिक्स विभाग रांची को भी सूचित किया जायेगा. मौके पर एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर आदि मौजूद थे.