इचाक : एसबीआइ इचाक मोड़ बैंक प्रबंधन और मकान मालिक के बीच पिछले तीन दिनों चला आ रहा गतिरोध शुक्रवार दोपहर बाद समाप्त हो गया. दो बजे के बाद बैंक का कारोबार सुचारु रूप से शुरू हो गया. वरीय प्रबंधक ज्योत्स्ना श्रीया ने बताया कि जेनेरेटर का बढ़ा हुआ एरियर का भुगतान और भाड़ा में बढ़ोतरी को लेकर लैंड होल्डर और प्रबंधन के बीच विवाद हो गया था.
जिस कारण मंगलवार से बैंकिंग कारोबार प्रभावित था. शुक्रवार को सीओ मनोज महथा, पुलिस इंस्पेक्टर सह इचाक थाना प्रभारी एनके दास की मौजूदगी में मकान मालिक प्रदीप कुमार मेहता और प्रबंधन के बीच सकारात्मक वार्ता के बाद बैंक में लेन- देन शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि मकान मालिक के सहयोग से 15 केवीए का नया जेनेरेटर बैंक को जल्द उपलब्ध कराया जायेगा.
साथ ही एरियर के भुगतान संबंधी पत्र वरीय अधिकारियों को भेज जायेगा. इधर लैंड होल्डर प्रदीप कुमार मेहता ने बताया कि एग्रीमेंट के मुताबिक डीजल के दामों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी होने पर जेनेरेटर के भाड़े में बढ़ोतरी की जायेगी. बैंक प्रबंधन भाड़ा में बढ़ोतरी का आवेदन दिया. इसके बाद प्रबंधन ने एक जुलाई को जेनेरेटर कनेक्शन हटा लेने का पत्र मुझे थमा दिया. इसके बाद पवार की कमी के चलते मंगलवार से बैंकिग कारोबार प्रभावित हो गया था.