प्रतापपुर : सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार पासवान शुक्रवार को प्रखंड में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम की जांच करने पहुंचे. इस दौरान मुख्यालय में स्थित श्री राम नर्सिंग होम व अनु नर्सिंग होम बंद मिला. सीएस के आने की खबर सुन कर नर्सिंग होम संचालक व कथित चिकित्सक फरार हो गये.
25 जून को श्री राम नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी थी. मौके पर सीएस ने कहा कि किसी भी नर्सिंग होम को किसी तरह का ऑपरेशन करने की अनुमति नहीं है. यदि ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रखंड में अवैध रूप से नर्सिंग होम संचालित होने की शिकातय मिल रही थी. सीएस के इस कदम से अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाने वालों में हड़कंप है. सीएस ने थाना पहुंच कर महिला के मौत से संबंधित मामला दर्ज की जानकारी ली.
मालूम हो कि श्री राम नर्सिंग होम में योगीडीह के कविता देवी का बंध्याकरण ऑपरेशन के दौरान मौत हो गयी थी. इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी अरुणोदय कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक तरुण कुमार सिन्हा, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत रजनीश कुमार समेत कईशामिल थे.