झुमरीतिलैया : रेलवे द्वारा पहाड़पुर स्टेशन पर संरक्षा सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन ने की. मौके पर श्री सुमन ने संरक्षा पूर्वक गाड़ियों के परिचालन पर बल दिया. मानवीय भूल से होनेवाली दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि नियमपूर्वक कार्य करने से दुर्घटनाओं को टाला जा सकता.
फिलहाल जो घटनाएं दूसरे मंडल में घटित हुई है, इससे रेलवे की छवि खराब होती है. उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत दी कि मंडल को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए मिल-जुल कर कार्य करने की जरूरत है. स्टेशन मास्टर जब एक बार किसी गाड़ी के लिए सिग्नल ऑफ करते है, तो सिग्नल को वापस ऑन स्थिति में नहीं किया जायेगा. जब तक आपातकालीन स्थिति (दुर्घटना निवारण) के सिवाय.
अगर विशेष परिस्थिति में सिग्नल को ऑन करना पड़े, तो सबसे पहले लोको पायलट को उचित संचार के माध्यम से अथवा लिखित सूचना देकर पावती लेना सुनिश्चित करें. उसके बाद सिग्नल को ऑन स्थिति में लाये और आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर स्टेशन प्रबंधक सी मिंज के अलावा स्टेशन मास्टर विनोद कुमार, अनिल कुमार, नीरज कुमार, कौशल सुमन, रंजीत कुमार, सतीश कुमार रोशन, डीएन यादव, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार मौजूद थे.