झुमरीतिलैया : भ्रूण जांच के आरोप में धनवंतरि अल्ट्रासाउंड की संचालिका डाॅ कुमारी सीमा पर हुई प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को निजी चिकित्सक पूरी तरह हड़ताल पर रहें, तो इसका असर सामान्य जन जीवन पर दिखा. डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने से शहर में ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप रही. दवा दुकान, जांच घर व अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों के संचालक भी डॉक्टरों के समर्थन में दिखे.
Advertisement
लटके रहे ताले, परेशान दिखे मरीज
झुमरीतिलैया : भ्रूण जांच के आरोप में धनवंतरि अल्ट्रासाउंड की संचालिका डाॅ कुमारी सीमा पर हुई प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को निजी चिकित्सक पूरी तरह हड़ताल पर रहें, तो इसका असर सामान्य जन जीवन पर दिखा. डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने से शहर में ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप रही. दवा दुकान, जांच […]
सभी दुकानों में ताला लटके रहे. हड़ताल का असर पूरी तरह मार्केट पर दिखा. पूर्व सूचना नहीं रहने से दूर-दराज से आनेवाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के राजगड़िया रोड व डॉक्टर गली में इलाज के लिए मरीज इधर-उधर भटकते दिखे. मरकच्चो से अपनी बेटी का इलाज करने आयी सुमिया देवी ने बताया कि मेरी बेटी को रुक-रुक कर बुखार आ रहा है.
दवा देने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है. डॉक्टर को दिखाने आये हैं, लेकिन अभी तक न कोई दुकान खुला है और न ही कहीं कोई डॉक्टर है. वहीं जयनगर से अपने बेटा के इलाज के लिए आयी सलमा खातून ने बताया कि बेटा चार दिनों से बीमार है. रोजा होने के बावजूद इस चिलचिलाती धूप में इलाज के लिए आये, तो यहां पता चल रहा है कि सभी डॉक्टर हड़ताल पर है. समझ में नहीं आता क्या करें. बिचरिया मरकच्चो से अपना इलाज के लिए आये सीताराम ने बताया किवे शूगर का इलाज कराने आये थे, लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल पर रहने से परेशानी है. न दवा मिल रही है और न ही डॉक्टर.
डाॅक्टरों ने कहा, साजिश हुई है : दोपहर में डाॅक्टरों ने गुरुद्वारा परिसर में बैठक कर एकजुटता का परिचय दिया. डाॅक्टरों ने कहा कि पूरे प्रकरण में गहरी साजिश हुई है. प्रशासन पूरे मामले को साफ तौर पर पेश नहीं कर रहा है. डिकॉय आॅपरेशन के नाम पर एक महिला चिकित्सक को फंसाने का काम किया गया है. सात हजार रुपये बरामद होने की बात कही जा रही है, जबकि यह पैसे न तो डाॅक्टर के पास, न काउंटर से और न ही केंद्र के किसी कर्मी के पास से बरामद हुआ. मात्र एक हजार रुपये पांच-पांच सौ के दो नोट काउंटर पर दिये गये थे, जिसमें से सात सौ रुपये रख बाकी पैसा वापस कर दिया गया था. सात हजार रुपये पूरे दबाव में एक सहिया ने अनिशा को दिया, जिसे टीम बरामद करने की बात कह रही है.
यहीं नहीं जांच कराने आयी महिला, सहयोगी व क्लिनिक में कार्यरत कर्मियों के बीच कोई डील नहीं हुई थी. पूरे मामले में फर्जी कहानी बना कर डाॅ सीमा को गिरफ्तार किया गया. जिस महिला को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए लाया गया, उसे आठ माह का गर्भ था, जबकि इस स्थिति में एसडी नहीं होता है. अगर डाॅ सीमा की रिहाई नहीं होती है, तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर डॉ नरेश पंडित, डॉ अरुण कुमार अबोध, डॉ आरके दीपक, डॉ अभिलाषा गुप्ता, डॉ मालविका, डॉ अलंकृता, डॉ आकाश नारायण, डॉ सागर मनी, डॉ परिमल तारा, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ अनुराग, डॉ आरपी मिश्रा, डॉ बी लाल मौजूद थे.
दो दिन और हड़ताल पर रहेंगे निजी चिकित्सक: इधर, मंगलवार की देर रात आइएमए के बैनर तले शहर के निजी चिकित्सकों की बैठक आर्यन हॉस्पिटल में हुई. इसमें धनवंतरी अल्ट्रासाउंड की संचालिका डॉ कुमारी सीमा के विरुद्ध की गयी प्रशासनिक कार्रवाई को कायरतापूर्ण बताते हुए विरोध जताया गया. अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि डॉक्टरों की हड़ताल 29 व 30 मई को भी जारी रहेगी.
इन दो दिनों तक ओपीडी समेत अन्य सेवाएं पूरी तरह से बंद रखी जायेगी. डॉक्टरों ने कहा कि प्रशासन ने एक साजिश के तहत टारगेट कर कार्रवाई की है, इसका विरोध किया जाता है. अगर गिरफ्तार की गयी डॉ सीमा को जल्द रिहा नहीं किया गया, तो दो दिनी हड़ताल के बाद प्रदेश भर के चिकित्सक आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर होंगे. मौके पर डॉ उर्मिला चौधरी, डॉ सुजीत कुमार राज एचडी सिंह, उपेंद्र भदानी, डॉ पीके नारायण, डॉक्टर राजन कुमार, अरुण कुमार अबोध, प्रवीण कुमार, डॉ नरेश पंडित, विकास चंद्रा, डॉक्टर सुबोध बागे, रंजीत वर्णवाल, डॉक्टर आरके दीपक डॉक्टर सागरमणि, राजन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement