29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्डों में बने सामुदायिक भवनों का इस्तेमाल करने पर देना होगा 1500 रुपये किराया

कोडरमा बाजार : होल्डिंग टैक्स के बाद अब नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नागरिक सुविधा मद से बने सामुदायिक भवनों से भी किराया वसूला जायेगा. मंगलवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक नगर अध्यक्ष कांति देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. वार्डों में बने सामुदायिक भवनों का यदि […]

कोडरमा बाजार : होल्डिंग टैक्स के बाद अब नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नागरिक सुविधा मद से बने सामुदायिक भवनों से भी किराया वसूला जायेगा. मंगलवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक नगर अध्यक्ष कांति देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. वार्डों में बने सामुदायिक भवनों का यदि कोई इस्तेमाल करता है, तो उससे प्रतिदिन 1500 रुपये बतौर किराया देना होगा. बताते चले कि नगर पंचायत बोर्ड द्वारा नागरिकों को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाती है.

वार्डों में पूर्व में स्ट्रीट लाइट खराब हुए महीनों बीत गये, परंतु अभी तक उसका मरम्मत या बदलने की दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है. नियमित रूप से नालियों की सफाई नहीं होती. शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए सफाई कर्मियों की फौज है. लेकिन वे केवल कोडरमा बाजार के अलावा कभी कभार प्रमुख चौक-चौराहों पर सफाई करते नजर आते है.
नगर पंचायत के वार्डों में इन कर्मियों द्वारा शायद ही कभी साफ-सफाई की गयी हो. इससे नगर पंचायत बोर्ड के प्रति लोगों की नाराजगी देखी जा रही है. शहरवासियों का कहना है कि सुविधा देने के नाम पर पहले हमसे होल्डिंग टैक्स व कचरा टैक्स वसूला जाता था. अब सामुदायिक भवनों के उपयोग पर भी किराया देना होगा यह गलत है.
बहरहाल बोर्ड की बैठक में इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना घटक चार के 189 लाभुकों की सूची को अनुमोदित किया गया. कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर अरविंद कुमार व जनगणना व मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए इम्तियाज अहमद को बतौर मानदेय पर नियुक्त करने पर सहमति प्रदान की गयी. बैठक में शौचालय टंकी साफ कराने का शुल्क व पानी टंकी शुल्क को यथावत रखने का निर्णय लिया गया.
इसके अलावा आउटसोर्सिंग कंपनी निर्माण सर्विस प्रा. लि. रांची को एक वर्ष का एक्सटेंशन देने, भारत माता मंडप का रंग-रोगन कराने समेत अन्य निर्णय लिये गये. मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैशल, नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, पंकज कुमार, वार्ड पार्षद ज्योति कुमारी समेत विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें