विष्णुगढ़ : थाना क्षेत्र के चानो बंदखारो के बीच डीएसपी सहदेव साव के नेतृत्व में छापामारी कर पांच मोटरसाइकिल में लदे 95 बोरी स्टीम कोयला बरामद किया गया. वहीं पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार लोगों में योगेंद्र मंडल (पिता-विशेश्वर मंडल), मुकेश कुमार (पिता-स्व कुंजलाल महतो), वीरेंद्र मंडल (पिता-परमेश्वर मंडल) तीनों नावाडीह, शफीक अंसारी (पिता-जमरुद्दीन अंसारी) एवं आनंद मिश्रा (पिता-डोमन मिश्रा) शामिल हैं. इस संबंध में विष्णुगढ़ थाना में कांड 414/34 के तहत मामला दर्ज किया गया. ज्ञात हो कि क्षेत्र में स्टीम कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. पुलिस की ओर से आये दिन कार्रवाई होती रहती है.