झुमरीतिलैया : अक्षय तृतीया पर मंगलवार को बाजार में रौनक दिखी. शुभ मुहूर्त पर लोगों ने विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी की. शहर में साप्ताहिक बंदी का दिन होने के बावजूद अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त को लेकर लोगों की भीड़ बाजार में रही. शहर के विभिन्न आभूषण दुकानों, वाहनों के शोरूम समेत अन्य दुकानों में ग्राहक पहुंचे. ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और मां लक्ष्मी हमेशा के लिए घर में निवास करती है.
इस मान्यता को लेकर लोगों ने सोने-चांदी के अलावा वाहन, कपड़ा, बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की खरीदारी की. खरीदारी को लेकर लोग उत्साहित दिखे. लोगों ने सबसे अधिक उत्साह शुद्ध सोने की खरीदारी पर दिखायी. सोने व चांदी के जेवर की खूब बिक्री हुई. पायल ज्वेलर्स के संचालक श्लोक कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया को लेकर ग्राहकों ने सप्ताह पूर्व में ही अपने पसंदीदा जेवर की बुकिंग करा रखी थी. लोग शुभ मुहूर्त में अपने जेवर की खरीदारी के लिए पहुंचे.
इधर, लोगों ने वाहनों की भी खूब खरीदारी की. दोपहिया वाहन के शोरूम पचीसिया टीवीएस के संचालक सज्जन पचीसिया ने बताया कि लग्न व अक्षय तृतीया को लेकर वाहन की बुकिंग पहले ही ग्राहकों द्वारा करायी गयी थी. शुभ मुहूर्त में ग्राहक अपने वाहन को खरीद रहे है. उन्होंने बताया कि ग्राहकों को खरीदारी पर विशेष ऑफर दिया जा रहा है. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सात व आठ मई को खरीदारी करनेवाले ग्राहकों को शोरूम की ओर से विशेष उपहार दिया जा रहा है.
वहीं ग्राहकों के लिए न्यूनतम दर पर फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व कपड़े की दुकान में भी ग्राहकों की भीड़ दिखी. अक्षय तृतीया को लेकर अहले सुबह से ही बाजार में लोगों की भीड़ रही. साप्ताहिक अवकाश व चिलचिलाती धूप के बावजूद शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने के लिए लोग पहुंचे. शुभ मुहूर्त में जिले में तकरीबन 50 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है.