आपका वोट देश का भविष्य गढ़ेगा : अमित
जयनगर : बरकट्ठा के पूर्व विधायक अमित कुमार यादव व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने प्रखंड के दर्जनों गांवों मे जनसंपर्क तथा नुक्कड़ सभा कर भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को जिताने व नरेंद्र मोदी को पुन: पीएम बनाने की अपील की. घंघरी व कोसमाडीह में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि यह चुनाव देश का भविष्य गढ़ने वाला है.
आपका एक एक वोट देश का भविष्य गढ़ेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा को छोड़ कर किसी अन्य दल ने कभी भी गरीबों की चिंता नहीं की. भाजपा ने गरीबों को आवास, शौचालय, सिलिंडर चूल्हा, आयुष्मान कार्ड देने का काम किया है. ऐसे में किसी अन्य दल को वोट मांगने का अधिकार नहीं. मगर लोग मांगते घूम रहे है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित महागठबंधन के राजद, झामुमो ने भ्रष्टाचार व परिवारवाद को बढ़ावा देने का काम किया है. जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी को जीता कर नरेंद्र मोदी को पुन: पीएम बनाये और देश की खुशहाली मार्ग प्रशस्त करें. भाजपा ने केंद्र व राज्य में विकास का काम किया है, कोडरमा का भी विकास होगा.
उन्होंने कहा कि मोदी जी देश की छवि को निखारा, सेना का मनोबल बढ़ाया, जबकि महागठबंधन घोटालेबाजों की जमात है, जो लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे है. उन्होंने लोगों से अन्नपूर्णा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अभियान के दौरान भाजपा नेताओं ने चुटियारो, घंघरी, कोसमाडीह, बाराडीह, डहुआटोल, जयनगर, कंझियाडीह, डंडाडीह, नईटांड़, खगराडीह, नंदोडीह, परसाबाद बाजार का भ्रमण किया.
अभियान में जिप सदस्य प्रतिनिधि केदारनाथ यादव, मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह, पंसस महावीर यादव, बद्री मंडल, यमुना यादव, राजू साव, मीना साव, संजय साव, अवित सिंह, मनोज सिंह, छोटेलाल सिंह, कृष्णा सिंह, राजकुमार पासवान, परमानंद गिरि, शशि पांडेय, कैलाश शर्मा, मनोहर सिंह, वीरकरण सिंह, रामदेव मोदी, राधिका देवी, मीना पांडेय, गोविंद यादव, दिनेश चौधरी, विक्की राणा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.