22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यासे को पानी पिलाना सच्ची मानव सेवा: अभिषेक अग्रवाल

झुमरीतिलैया : मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा के तत्वावधान में मंगलवार की शाम श्री दिगंबर जैन भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने नये सत्र के पदधारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. मौके पर लगातार तीसरे वर्ष अमृत धारा योजना […]

झुमरीतिलैया : मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा के तत्वावधान में मंगलवार की शाम श्री दिगंबर जैन भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने नये सत्र के पदधारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. मौके पर लगातार तीसरे वर्ष अमृत धारा योजना के तहत आठ प्याऊ केंद्र का शुभारंभ किया गया. यह प्याऊ जून माह तक संचालित होंगे. साथ ही विभिन्न निजी विद्यालयों की जरूरतमंद 36 बालिकाओं के बीच पाठ्य पुस्तक, बैग, पेंसिल बॉक्स, जूता, स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया.

मंच द्वारा स्थायी तौर पर राजगढ़िया मोड़ के पास व कोडरमा स्टेशन स्थित काली मंदिर के समीप लगाये गये दो वाटर कूलर का शुभारंभ अभिषेक अग्रवाल, समाजसेवी संगीता शर्मा, महेश दारूका, प्रदीप केडिया, नंदकिशोर शर्मा, जगदीश शंघई, हिमांशु केडिया ने किया. अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना सच्ची मानव सेवा है. मंच द्वारा सामाजिक क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. खासकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर पेड़-पौधे लगाये गये.
स्वास्थ्य, शिक्षा, खेलकूद के मामले में भी मंच जिस तरह से कार्य कर रहा है, वह आनेवाले समय में मील का पत्थर साबित होगा. मंच के प्रांतीय महामंत्री कृष्णा अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष नेहा पटवारी, प्रांतीय रक्तदान संयोजक आशीष अग्रवाल, रांची शाखा के अध्यक्ष विशाल पाडिया, रांची समर्पण शाखा की सुनीता अग्रवाल ने कहा कि झुमरीतिलैया मारवाड़ी युवा मंच का सार्थक प्रयास पूरे प्रदेश में मंच को एक संजीवनी देने का कार्य कर रहा है.
अल्प अवधि में मंच द्वारा जो भी कार्यक्रम लिये गये, वे प्रदेश की अन्य शाखाओं को भी एक सीख देने का कार्य कर रही है. पदाधिकारियों ने कहा कि मंच द्वारा पांच विकल्पों पर कार्य किए जा रहे है, जिसमें रक्तदान शिविर, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण, अमृत धारा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डी क्लब मुख्य रूप से शामिल है. इससे पूर्व मंच के अध्यक्ष रितेश दुग्गड़ ने गत वर्ष के कार्यक्रमों में पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
नि:वर्तमान सचिव संजय ठोल्या ने सत्र 2018-19 के कार्यक्रमों की जानकारी दी. इसके बाद नयी कमेटी को शपथ दिलायी गयी. नवनिर्वाचित अध्यक्ष रितेश दुग्गड़, उपाध्यक्ष संदीप हिसारिया, प्रदीप हिसारिया, शैलेश दारूका, नवीन जैन, सचिव आशीष शर्मा, सह सचिव विजय बजाज, कोषाध्यक्ष संदीप संघई के अलावा विभिन्न प्रकल्पों के परियोजना निदेशक को शपथ दिलायी गयी.
मौके पर संयोजक अरविंद चौधरी, मनोज पिलानिया, डीएवी के प्राचार्य ओपी यादव, दीनदयाल केडिया, जितेंद्र टिबड़ेवाल, क्लोरोफिल के निदेशक अजय अग्रवाल, चिंटू अग्रवाल, राकेश भोजनवाला, राहुल जैन, विनायक पचीसिया, महावीर खेतान, आशीष जोशी, मुकेश सुरेखा, विकास दारूका, सारिका केडिया, मीता जोशी, प्रीति केडिया, नीतू चौधरी, आशिता शर्मा, शीतल शर्मा, चंदा दुग्गड़, नेहा हिसारिया, कुसुम दुग्गड़, नीतू अग्रवाल, रश्मि केडिया, रश्मि गुटगुटिया, रजनी खेतान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें