कोडरमा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. मुख्य रूप से मौजूद डीडीसी आलोक त्रिवेदी ने आवश्यक जानकारी देते हुए माइक्रो ऑब्जर्वर को उनके कार्य व दायित्व की जानकारी दी.
Advertisement
चुनाव में माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका अहम
कोडरमा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. मुख्य रूप से मौजूद डीडीसी आलोक त्रिवेदी ने आवश्यक जानकारी देते हुए माइक्रो ऑब्जर्वर को उनके कार्य व दायित्व की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर सामान्य प्रेक्षक के लिए कार्य करते हैं तथा […]
उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर सामान्य प्रेक्षक के लिए कार्य करते हैं तथा उनके द्वारा मांगी गयी रिपोर्ट को तैयार कर विहित प्रपत्र में भर कर मतदान की समाप्ति पर जमा करते हैं.
ये सीधे जेनरल ऑब्जर्वर के संपर्क में रहते हैं और उन्हीं को जानकारी देते हैं. वहीं प्रशिक्षक सुदीप सहाय व मनोज चौरसिया ने कहा कि चुनाव में माइक्रो ऑब्जर्वर की अहम भूमिका होती है. चुनाव के दिन इन्हें बूथ पर मॉक पोल के आधे घंटे पूर्व पहुंचना होता है. मॉक पोल के बाद इवीएम ठीक से सील हुआ या नहीं, पोलिंग के दौरान बूथ पर एजेंट की संख्या, पोलिंग-एक पदाधिकारी द्वारा नियमानुसार चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत विभिन्न दस्तावेज द्वारा वोटर की पहचान की गयी या नहीं, पोलिंग-दो पदाधिकारी द्वारा वोटर रजिस्टर में नियमानुसार वोटर्स के डिटेल्स लिखे गये या नहीं उनके हस्ताक्षर लिये गये या नहीं यह देखना इनका कर्तव्य है.
साथ ही माइक्रो आब्जर्वर सूक्ष्मता से अवलोकन करेंगे कि सभी वोटर्स को अमिट स्याही लगायी गयी है, मत पत्र लेखा सही तरीके से भर कर एजेंट को वितरित किया गया है, एएसडी लिस्ट में दर्ज वोटर्स की पहचान ठीक से की गयी या नहीं, मतदान के दौरान कोई अनियमितता तो नहीं बरती गयी है, मतदान कक्ष में गोपनीयता के नियमों का पालन किया गया या नहीं, बूथ पर बेसिक सुविधा उपलब्ध थी या नहीं, पर्सन विथ डिसेबलिटी वोटर्स को विशेष सुविधा उपलब्ध हुई या नहीं.
प्रशिक्षण में सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को चेक लिस्ट वितरित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान डीआइओ सुभाष यादव ने इलेक्शन मैनेजमेंट कोडरमा एप, सी विजिल एप की जानकारी दी व इसे डाउनलोड कराया. मौके पर डीआरडीए निदेशक अनुज कुमार प्रसाद, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शफीक आलम, गोपनीय शाखा प्रभारी नरेश राजक, प्रेम नारायण मेहता, रामेश्वर ठाकुर, दीपक बक्शी, प्रेम दास, अभिजित पांडेय, निरंजन शर्मा, राजदीप प्रसाद, महफुज आलम, रमेश महतो, अशोक कुमार, गजानंद धोबी, सुनील रजक, कंचन कुमार, दिलीप कुमार, खुसरुल अहमद, इन्त्रावस आलम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement