डोमचांच : ढाब थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी कालदेव हांसदा उर्फ कालदेव मांझी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह गिरफ्तारी गुरुवार अहले सुबह सुदूरवर्ती बंगाखलार पंचायत के कर्मीकुंड गांव में स्थित उसके घर से हुई. कालदेव के विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या, लूट, अपहरण व आर्म्स एक्ट सहित अन्य आरोपों में कई मामले दर्ज हैं. वह करीब 22 वर्षों से फरार चल रहा था. थाना प्रभारी एलबी प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि कालदेव अपने घर कर्मीकुंड आया हुआ है.
Advertisement
22 वर्षों से फरार कुख्यात अपराधी हुआ गिरफ्तार
डोमचांच : ढाब थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी कालदेव हांसदा उर्फ कालदेव मांझी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह गिरफ्तारी गुरुवार अहले सुबह सुदूरवर्ती बंगाखलार पंचायत के कर्मीकुंड गांव में स्थित उसके घर से हुई. कालदेव के विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या, लूट, अपहरण व आर्म्स एक्ट सहित अन्य आरोपों में कई […]
सूचना पर त्वरित टीम गठित कर कर्मीकुंड स्थित कालदेव के घर की घेराबंदी की गयी. सुबह चार बजे हुई छापामारी के दौरान कालदेव अपने घर पर सो रहा था. उसे वहीं गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि वह इन दिनों नवरात्र की पूजा करने के लिए घर आया था. वर्षों से फरार चल रहे कालदेव की गिरफ्तारी के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच ढाब थाना लाया गया. उन्होंने बताया कि कालदेव के विरुद्ध जिले के कोडरमा, मरकच्चो व डोमचांच थाना में लूट, हत्या, अपहरण व आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों मामला दर्ज हैं. गुरुवार को उसे कोडरमा जेल भेज दिया गया.
कालदेव के विरुद्ध दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार कुख्यात अपराधी कालदेव के विरुद्ध कोडरमा थाना में सात दिसंबर 1997 को कांड संख्या 374/97 में धारा 363, 364ए दर्ज किया गया था. इसके बाद एक सितंबर 1997 को कांड संख्या 252/97 में धारा 363, 365, 368, 19 अक्तूबर 1998 को कांड संख्या 327/98 धारा 364ए के तहत, एक मार्च 1999 को कांड संख्या 46/99 धारा 395 के तहत, 19 मार्च 1999 को कांड संख्या 36/99 धारा 392 के तहत, 13 जुलाई 1999 को कांड संख्या 213/99 धारा 364ए, 302, 364 के तहत, 24 अगस्त 1999 को कांड संख्या 266/99 धारा 302, 34 भादवि 3/4 के तहत दर्ज है. यही नहीं 29 जनवरी 2001 को मरकच्चो थाना में दर्ज कांड संख्या 8/01 धारा 25(1)बी, डोमचांच थाना में जीआर नंबर 320/00 धारा 395 भादवि के तहत मामला दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement