झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ के रांची-पटना रोड निवासी कैलाश चौधरी पिता स्व. बनवारी लाल चौधरी ने तिलैया थाना में आवेदन देकर कुछ लोगों पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले में इन्होंने गुमो निवासी खूबलाल सिंह पिता स्व. छत्रधारी सिंह, महेंद्र सिंह, बजरंगी सिंह व नरेश सिंह पर गलत कागजात प्रस्तुत कर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा है कि गुमो में खाता संख्या 220/578 प्लाट संख्या 2338 में एक एकड़ जमीन मूल रैयत अधीन सिंह पिता स्व. जयराम सिंह से वर्ष 1969 में खरीदा था और इस पर लगातार दखल कब्जा है.
इस जमीन की रसीद भी कट रही है. बावजूद इसके उपरोक्त लोग उक्त जमीन को हड़पने का प्रयास कर रहे हैं. यही नहीं उक्त आरोपियों ने उनसे पांच लाख की रंगदारी भी मांगी है.