झुमरीतिलैया : बसंती दुर्गा पूजा समिति मडुआटांड़ की बैठक बुधवार को दुर्गा मंडप के प्रांगण में हुई. बैठक में पिछले वर्ष का आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.
आगामी बसंती दुर्गा पूजा की तैयारी व सफल आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में इस वर्ष डाक ईश्वर यादव द्वारा चढ़ाये जाने पर सहमति बनी. साथ ही सप्तमी पूजा का भार हरेंद्र यादव व अष्टमी पूजा का भार महावीर यादव को सौंपा गया. रामनवमी झंडा पूजा का भार सुधीर शर्मा, मोहन शर्मा व संजय पांडेय को सर्वसम्मति से दिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष रामनवमी अखाड़ा का लाइसेंस प्राप्त करने के लिये शीघ्र ही तिलैया थाना में आवेदन दिया जायेगा.
अगली बैठक तीन मार्च को दुर्गा मंडप प्रांगण में करने का निर्णय लिया गया, जिसमें आम नागरिकों को भी उनके सुझाव के साथ आमंत्रित किया गया है, ताकि पूजा को भव्य एवं आकर्षक रूप दिया जा सके. मौके पर धर्मेंद्र चौधरी, संजय पांडेय, दिलीप शर्मा, मनोज यादव, अनिल शर्मा, रणधीर कुमार, बैजनाथ गिरि आदि मौजूद थे.