कोडरमा बाजार : कोडरमा मंडल कारा में बंद बरकट्ठा के भाजपा विधायक अमित कुमार यादव को शनिवार को जमानत मिल गयी. विद्युत विभाग के जेई के साथ मारपीट के मामले में वह 16 जून से जेल में थे. कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश प्रसाद सिंह की अदालत ने विधायक को दस-दस हजार के दो बेल बांड पर जमानत दी. विधायक की ओर से अधिवक्ता प्रकाश राम ने अदालत में जमानत याचिका दायर की थी.
आंदोलन जारी रहेगा
अमित यादव दोपहर करीब तीन बजे जेल से निकले. जेल गेट के बाहर मौजूद सुरेश यादव, भरत यादव, विरेंद्र मोदी, सुधीर सिंह, बैजनाथ यादव, केदार समेत अन्य भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. विधायक ने पत्रकारों से कहा : जनहित के मामले में जेल गया था. जयनगर में बिजली की समस्या अभी भी है. जनमुद्दों पर मेरा आंदोलन जारी रहेगा.