राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम
Advertisement
जागरूकता रैली निकाली
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम मरकच्चो : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यालय के कैडेटों को साथ लेकर 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के कैडेटों ने […]
मरकच्चो : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यालय के कैडेटों को साथ लेकर 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के कैडेटों ने भाग लिया. रैली परियोजना बालिका विद्यालय से प्रखंड मुख्यालय भ्रमण करते हुए सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित स्टेडियम में पहुंच कर समाप्त हुई.
जहां सूबेदार मेजर एसएस मंडल ने कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल की जानकारी देते हुए कहा कि एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को यह गोली अवश्य खिलायें, ताकि कृमि रोग से मुक्त मिल सकें. इस रोग से मुक्ति के लिए सभी लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. मौके पर हवलदार राहुल रंजन, हवलदार सुब्बुराज, हवलदार अनिल कुमार, प्राचार्य धर्मचंद मंडल, प्रधानाध्यापिका स्वर्णलता, सीटीओ संतोष प्रसाद, अर्पणा सहाय समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement