Advertisement
प्रत्येक सरकारी विद्यालयों में चहारदीवारी व किचेन शेड बनाने का निर्देश
कोडरमा बाजार : राज्य विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल स्वरूप मंगलवार को कोडरमा पहुंचे. उन्होंने समाहरणालय स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास व कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समय में योजनाओं को पूरा करने का […]
कोडरमा बाजार : राज्य विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल स्वरूप मंगलवार को कोडरमा पहुंचे. उन्होंने समाहरणालय स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास व कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समय में योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया.
इसके पूर्व आपदा एप्स, नगर पंचायत वाई फाई क्षेत्र, प्रोजेक्ट संरक्षण, माइनिंग टास्क फोर्स, पोषण माह अभियान, कैशलेस सिस्टम आदि की जानकारी संबंधित विभाग द्वारा पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गयी. आपदा एप्स के बारे में बताया गया कि आपदा से संबंधित मामलों में जरूरी प्रक्रिया पूरी कर 15 दिनों के अंदर लाभुकों के खाता में राशि भेज दी जाती है.
प्रोजेक्ट संरक्षण के बाबत बताया गया कि जल संरक्षण, डोभा निर्माण, बायो फैंसी वाल व ट्रेंच के माध्यम से पानी का संरक्षण किया जा रहा है. सिविल सर्जन डाॅ हिमांशु बरवार ने बताया कि अप्रैल से अक्तूबर तक रेफरल मरीजों का आंकड़ा कम हुआ है. झोला छाप डॉक्टरों को ब्रिज कोर्स करा कर कार्य लिया जायेगा. इसके लिए तैयारी की जा रही है. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में बाउंड्री वाल व किचेन गार्डेन नहीं है, वहां अविलंब इसकी व्यवस्था करें.
कहा कि हमारा मूल दायित्व हर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है. कहा कि जिले का एक भी विद्यालय बाउंड्री विहीन और किचेन गार्डेन विहीन नहीं रहें. उन्होंने डीएसइ को कहा कि सभी स्कूलों का निरीक्षण कर अपने स्तर से बाउंड्री वाल व किचेन शेड बनाना सुनिश्चित करें. साथ ही प्रत्येक स्कूलों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, फर्स्ट एड बॉक्स आदि की व्यवस्था करें. विभागीय पदाधिकारियों को टीम बना कर योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही परेशानियों को दूर करने का निर्देश दिया. जमीन संबंधी समस्या के समाधान के लिए पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश की तर्ज पर कार्य करने का निर्देश दिया.
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि योजनाओं को निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा करें. कोई समस्या होने पर उनसे संपर्क करें. हर हाल में समस्या का निदान निकाला जायेगा. एक-दूसरे पर भरोसा करते हुए दिये हुए विभागीय लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें. साथ ही योजनाओं को पूर्ण करते समय गुणवत्ता का ख्याल रखें. मौके पर डीसी बीपी सिंह, एसपी डाॅ एम तमिल वाणन, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, डीडीसी आलोक त्रिवेदी, एसी प्रवीण कुमार गागराई समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement