Advertisement
बालिका वर्ग में सिनीडीह को प्रथम व लातेहार को दूसरा स्थान
झुमरीतिलैया (कोडरमा) : विद्या विकास समिति द्वारा आयोजित 31वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता (शिशु वर्ग) का समापन सोमवार को हुआ. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के नेतृत्व में गुमो के झुमरटांड़ में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से पहुंचे प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. खेलकूद में कुल 34 विद्यालयों के 450 बच्चों […]
झुमरीतिलैया (कोडरमा) : विद्या विकास समिति द्वारा आयोजित 31वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता (शिशु वर्ग) का समापन सोमवार को हुआ. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के नेतृत्व में गुमो के झुमरटांड़ में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से पहुंचे प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. खेलकूद में कुल 34 विद्यालयों के 450 बच्चों ने भाग लिया.
इसमें बालक वर्ग में प्रथम लोहरदगा, द्वितीय डकरा व तृतीय लातेहार, जबकि बालिका वर्ग में प्रथम सिनीडीह, द्वितीय लातेहार व तृतीय कुम्हारटोली रहा.
वहीं ओवर ऑल चैंपियन का पुरस्कार सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर लोहरदगा को मिला. पूरे खेल में बालक वर्ग में प्रथम अभिनव आर्यन रहा, जबकि बालिका में खुशी मुर्मू प्रथम रही. विजेता प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाणपत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन थे.
उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि खेल से शारीरिक, बौद्धिक व मानसिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि विद्या भारती पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास भी करता है. अगला प्रांतीय खेलकूद समारोह आदित्य प्रकाश जालान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुदलुम रांची में आयोजित करने की घोषणा की गयी.
खेलकूद के समापन की घोषणा कार्यक्रम के संयोजक नारायण सिंह ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन ओंकार प्रसाद सिन्हा, संभाग निरीक्षक विद्या विकास समिति द्वारा किया गया. मौके पर विद्या विकास समिति के क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख मोतीलाल अग्रवाल, संभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल, गोपेश कुमार घोष, ओमप्रकाश सिन्हा, रामावतार साहू, जयकिशोर कुमार, अमरकांत झा, सुरेश मंडल, विवेक नयन पांडेय, प्रांतीय खेलखूद प्रमुख मदन मोहन राय, विद्यालय के सचिव नितेश चंद्रवंशी, प्रधानाचार्य मृत्युंजय सहाय, आचार्य राजकुमार पंडित, प्रदीप कुमार, मनोज सिंह, संतोष झा, शैलेश कुमार, रामानुज पांडेय, नीरज कु. सिंह, चन्द्रशेखर कुमार, उमा शंकर कुमार, टिंकू कुमार, संजय महतो, संजय कुमार, अजय झा, टिंकु कुमार, श्वेता श्रीवास्तव, रानी प्रसाद, शर्मिष्ठा साहा, सोनी कुमारी व अन्य उपस्थित थे.
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम : अंतिम दिन हुए कबड्डी (बालिका) में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर प्रथम रहा, जबकि रिले दौड़ (बालक) में लोहरदगा प्रथम, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर द्वितीय रहा. वहीं रिले दौड़ (बालिका) में प्रथम सिनीडीह, द्वितीय राजकमल धनबाद, तृतीय कुम्हारटोली हजारीबाग रहा. ऊंची कूद (बालक) में प्रथम अभिआर्यन एक्का लोहरदगा, द्वितीय रोहित लातेहार, तृतीय मनमोहन उरांव गुमला रहा.
ऊंची कूद (बालिका) में प्रथम अनुष्का सिनीडीह, द्वितीय डौली कुम्हारटोली हजारीबाग, तृतीय सुरखा बोदरा चाईबासा रही. 200 मीटर दौड़ (बालिका) में प्रथम मौसमी कुमारी लोहरदगा, द्वितीय पायल भूलीनगर, तृतीय पुनिता रजरप्पा, बालक वर्ग में प्रथम रोहित उरांव लातेहार, द्वितीय प्रकाश डकरा, तृतीय विनीत उरांव सिसई रहे. 400 मीटर दौड़ (बालक) में प्रथम शिवराज भामाशाह बरही, द्वितीय हेमंत लोहरदगा, तृतीय अमर राजकमल धनबाद, जबकि बालिका वर्ग में प्रथम रिया बागबेडा, द्वितीय सम्भती राजकमल धनबाद, तृतीय ज्वाला लोहरदगा रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement